Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए BCCI ने अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है. जिसमें बोर्ड ने कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है.

ऐसे में हम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में चुने गए 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले है जो दुबई में होने वाले मुकाबले के साथ टीम इंडिया के लिए ICC वनडे टूर्नामेंट में अपना डेब्यू करते हुए नजर आ सकते है.

चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ICC वनडे टूर्नामेंट में डेब्यू करेंगे ये 4 खिलाड़ी

Champions Trophy

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2023 में की थी. साल 2023 से लेकर अब तक यशस्वी जायसवाल को सेलेक्शन कमेटी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के टीम स्क्वॉड में चुना था लेकिन उस टूर्नामेंट में उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका नहीं मिला. जिस कारण से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब यशस्वी जयसवाल भी डेब्यू करते हुए नजर आ सकते है.

अक्षर पटेल

टीम इंडिया (Team India) के लिए अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपने करियर की शुरुआत लगभग 1 दशक पहले की थी. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 2 टी20 वर्ल्ड कप के साथ- साथ साल 2015 के वर्ल्ड कप में भी भाग लिया था लेकिन अब तक अक्षर पटेल ने वनडे ICC टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला है. ऐसे में अक्षर पटेल भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के साथ अपना डेब्यू करते हुए नजर आएंगे.

अर्शदीप सिंह

टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 फॉर्मेट में दो- दो वर्ल्ड कप खेल चूके अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने भी अब तक वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए अधिक मुकाबले नहीं खेले है. वहीं इस बार सेलेक्शन कमेटी ने उन्हें टीम इंडिया के स्क्वॉड में तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर चुना है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अर्शदीप सिंह अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के साथ वनडे ICC टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर लेंगे.

वाशिंगटन सुंदर

इंडियन क्रिकेट टीम के लिए साल 2017 में डेब्यू करने वाले वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को अब तक टीम इंडिया के लिए ICC टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. ऐसे में 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच के साथ वाशिंगटन सुंदर ICC टूर्नामेंट में अपना डेब्यू मैच खेलते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़े: कमाई के मामले में रिंकू सिंह से भी काफी पीछे हैं उनकी सांसद मंगेतर, पूरे साल की है बस इतनी कम इनकम