India vs England T20 Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने शनिवार रात इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई और इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए कई स्टार खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है। लेकिन उन खिलाड़ियों में से चार खिलाड़ी शायद ही किसी मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा बन पाएंगे। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह चार खिलाड़ी कौन हैं, जो प्लेइंग 11 में शामिल नहीं हो सकेंगे।
इन खिलाड़ियों को नहीं मिल सकेगा प्लेइंग 11 में मौका
बता दें कि इंग्लैंड के साथ होने जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और इस टीम के जिन चार खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल सकेगा उनमें नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुन्दर और ध्रुव जुरेल का नाम शामिल है।
22 जनवरी को खेला जाएगा पहला मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही पांच T20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत की ओर से मोहम्मद शमी भी खेलते दिखाई दे सकते हैं, जो कि 2022 T20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेले हैं।
शमी के अलावा अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह भी भारत की ओर से खेलते दिखाई दे सकते हैं। मालूम हो कि इन सभी खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका T20 सीरीज में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।