these-4-legendary-players-are-going-to-become-fathers-in-the-next-one-week-akay-kohli-is-going-to-get-4-younger-brothers-and-sisters

पिता बनना हर व्यक्ति के लिए एक अलग ही एह्साह होता है, फिर चाहे वो कोई अमीर हो या कोई गरीब। हर किसी के जीवन में पिता बनने के बाद खुशियां आ ही जाती है। वहीं, अगर कोई नामचीन व्यक्ति पिता बनता है, तो उसकी ख़ुशी में हर कोई शरीक होना चाहता है।

खासकर अगर वो कोई खिलाड़ी हो, देशवासी तो इसे त्यौहार की तरह मनाने लगते हैं। मानों वो उनके घर का ही कोई सदस्य हो। अब इसी बीच फैंस को 4 बड़े खिलाड़ी खुशियां देने जा रहे हैं। जी हाँ, इन 4 दिग्गज खिलाड़ियों की पत्नियां प्रेग्नेंट हैं और अगले हफ्ते सबके घरों में बच्चों की किलकारियां गूंजेंगी। इसको ये भी कह सकते हैं कि अकाय कोहली को 4 छोटे भाई-बहन मिलने जा रहे हैं।

रितिका सजदेह हैं प्रेग्नेंट

भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा की पत्नी इस समय प्रेग्नेंट हैं और इस बात की पूरी उम्मीद है कि अगले हफ्ते वो एक प्यारे से बच्चे को जन्म दें सकती हैं। बता दें कि इससे पहले ये खबर आई थी कि रोहित शर्मा न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से ब्रेक ले सकते हैं। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है और जो स्क्वॉड सामने आया है उसमे रोहित शर्मा का नाम है। ऐसे में फिलहाल तो ऐसा ही लगता है कि हिटमैन कोई ब्रेक नहीं ले रहे हैं।

अक्षर पटेल बनने वाले हैं पिता

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल भी पिता बनने वाले हैं। दोनों दम्पतियों ने इस बात की घोषणा भी सोशल मीडिया के जरिये कर दी है। इस जोड़े ने सोशल मीडिया के जरिये ये बताया कि जल्द ही “एक बड़ी खुशी आ रही है।” बता दें कि अक्षर और मेहा ने पिछले साल जनवरी में शादी की थी। शादी के लगभग एक साल बाद ही उनके घर खुशियां आ रही हैं। बता दें कि अक्षर भी न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं।

दूसरी बार पिता बनेंगे ट्रेविस हेड

इस लिस्ट में तीसरा नाम ट्रेविस हेड का है। ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं और वो दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं। ट्रैविस हेड और पत्नी जेसिका अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। कुछ समय पहले उनकी पत्नी ने इस बात की घोषणा अपने सोशल मीडिया के जरिये दी थी। उन्होंने बताया था कि मिला को सबसे अच्छा दोस्त मिलने वाला है।

मिचेल मार्श भी बनेंगे पिता

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार मिचेल मार्श भी पिता बनने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया को एक साथ दो बड़ी खुशियां मिलने वाली है। हेड के बाद मार्श की पत्नी भी प्रेग्नेंट हैं। बता दें कि मार्श ने अपनी गर्लफ्रेंड ग्रेटा मैक से शादी रचाई है और अब बहुत ही जल्द दोनों के घर खुशियां आने वाली हैं।

ये भी पढें: 6,6,6,6,6,4,4,4,4….. रणजी में इस भारतीय खिलाड़ी ने इतिहास रचते हुए खेली 723 बॉल, सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए ठोके इतने रन