BGT: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में भारत का दबदबा देखने को मिला है। भारत को WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज को किसी भी कीमत पर अपने नाम करना होगा। लेकिन सीरीज के बीच यह कहा जा रहा है कि भारत के चार ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं जो कि इस सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। आईए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी-
BGT के बाद ये 4 खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान
भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। इस सीरीज में भारत का दबदबा दिख रहा है। लेकिन सीरीज के बीच के कहा जा रहा है कि भारत कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। हालांकि इसकी अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। चारों खिलाड़ियों की बढ़ती उम्र को देखते हुए यह कहा जा रहा है। चारों ही खिलाड़ियों ने अपने टीम को कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट जिताए हैं।
बढ़ती उम्र के कारण ले सकते हैं संन्यास
भारत के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की बढ़ती उम्र के कारण यह कयास लगाए जा रहे हैं। बता दें कि चारों खिलाड़ी काफी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। बढ़ती उम्र के कारण चारों खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
अगर बात करें रवींद्र जडेजा कि तो वह अभी 35 साल के हैं उन्होंने टीम के लिए साल 2009 में डेब्यू किया था। वहीं अगर कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो 37 वर्षीय रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए पहली बार साल 2007 में कदम रखा था। 36 साल के विराट कोहली ने भारत के लिए साल 2008 में डेब्यू किया था। वहीं 38 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने साल 2010 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था।
रोहित-कोहली-जडेजा-अश्विन ने जिताए बड़े टूर्नामेंट
भारत के इन चार दिग्गज खिलाड़ियों ने टीम को बहुत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट जिताए हैं। बता दें टीम इंडिया अभी हाल ही में टी20 विश्व विजेता बनी है। भारत की इस जीत में टीम के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का महत्वपूर्ण योगदान था। साथ ही अश्विन ने भी टीम के लिए बहुत ही यादगार मुकाबले खेले हैं।