IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) अभी शुरू नहीं हुआ है लेकिन खिलाड़ियों की चोट ने टीमों को परेशान करना शुरू कर दिया है. अभी तक कई खिलाड़ी आईपीएल के पहले चोटिल हो चुके है और उनकी रिप्लेमेंट भी टीमों के द्वारा लिए जा चुके है. आईपीएल 2025 को शुरू होने में अभी 3 दिन का समय बाकी है.
अभी ही आधा दर्जन के तकरीबन खिलाड़ी चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए है. तो चलिए जानते हैं कौन खिलाड़ी आईपीएल 2025 से चोट के चलते बाहर हो गए है और उनकी जगह पर किन खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया गया है.
IPL 2025 से बाहर हुए ये खिलाड़ी
अल्लाह गजनफर- मुंबई इंडियंस ने अफ़ग़ानिस्तान के युवा स्पिन गेंदबाज अल्लाह गजनफर को खरीदा था लेकिन वो आईपीएल शुरू होने के पहले ही चोटिल हो गए थे जिसके चलते मुंबई इंडिंयस ने उन के रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हीने के देश के स्पिन गेंदबाज मुजीब उर रहमान को टीम में शामिल किया है. मुजीब इस ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे लेकिन अब वो इंजरी रिप्लेसमेंट के चलते आईपीएल खेलते हुए दिखेंगे.
उमरान मालिक- भारत के तेज गेंदबाज उमरान मालिक भी चोट के चलते इस आईपीएल में हिस्सा लेते हुए नहीं दिखेंगे. मालिक को इस बार केकेआर ने बेस प्राइस में खरीदा था लेकिन उनके चोटिल होने की वजह से अब केकेआर ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर चेतन साकरिया को टीम में शामिल किया है.
लीज़ाद विलियम्स- साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी लीज़ाद विलियम्स इस बार के आईपीएल में खेलते हुए नहीं दिखेंगे। विलियम्स चोट के चलते नहीं खेलेंगे और उन्हें उन्हीं के देश के गेंदबाज कोर्बिन बोस्च ने रिप्लेस किया है. विलयम्स को मुंबई इंडियंस ने खरीदा था.
ब्राइडन कार्स- इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर ब्राइडन कार्स को इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था. लेकिन वो चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे जिसके चलते वो न सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए थे बल्कि आईपीएल से भी बाहर हो गए है. हैदराबाद की टीम ने उनकी जगह पर विआन मुल्डर को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है.