These 4 players are reserve players for the Champions Trophy, they will be ready to leave for Dubai immediately in place of injured players

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है और इसके लिए बीसीसीआई ने बीते महीने ही टीम का ऐलान कर दिया था। बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।

हालांकि अब 4 अन्य खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर तैयार रहने की सलाह दी जा सकती है, ताकि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उन्हें तुरंत टीम का हिस्सा बना लिया जाए। तो आइए जानते हैं कि आखिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए किन खिलाड़ियों को रिज़र्व के तौर पर तैयार रखा जा सकता है।

इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है तैयार

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए जिन 4 खिलाड़ियों को रिज़र्व के तौर पर तैयार रहने की सलाह दी जा सकती है उनमें तेज गेंदबाज हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम दुबे और ईशान किशन का नाम शामिल है। इन चारों को जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत के जगह तैयार रहने को कहा जा सकता है।

इस वजह से तैयार रहने को कह सकती है बीसीसीआई

bcci

दरअसल, इस समय जसप्रीत बुमराह चोटिल हैं और मोहम्मद शमी काफी समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, जिस वजह से दोनों के जगह हर्षित व प्रसिद्ध को तैयार रहने की सलाह दी जा सकती है। इसके अलावा बीते वनडे वर्ल्ड कप में हार्दिक चोटिल हो गए थे। ऐसे में बोर्ड उनकी जगह शिवम दुबे को तैयार रहने को कह सकती है।

वहीं ऋषभ पंत भी बीच-बीच में चोटिल होते रहते हैं, जिसके चलते ईशान किशन को तैयार रहना पड़ सकता है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर ऐसे कुछ होने की बात नहीं कही गई है। मगर बीसीसीआई टूर्नामेंट जीतने के लिए ऐसा कुछ कर सकती है।

Champions Trophy 2025 के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा।

यह भी पढ़ें: कोई भी खिलाड़ी हुआ चोटिल, तो सूर्या-संजू-सिराज नहीं बल्कि ये खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए होगा रवाना