Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारत-अफ्रीका टी20 सीरीज में ये 4 खिलाड़ी ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के सबसे बड़े दावेदार

These 4 players are the biggest contenders for the Player of the Series award in the India vs South Africa T20 Series.

India vs South Africa T20 Series: भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 9 दिसंबर से 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। यह सीरीज काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि वनडे में दोनों टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी थी। ऐसे में आइए जान लेते हैं कि इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज कौन बन सकता है।

ये चार खिलाड़ी हैं प्लेयर ऑफ द सीरीज के प्रबल दावेदार

India vs South Africa T20 Series
India vs South Africa T20 Series

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज (India vs South Africa T20 Series) में प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के प्रबल दावेदार हैं। हार्दिक ने अब तक 120 टी20 मैचों में 141 के स्ट्राइक रेट और 27 के औसत से 1860 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 98 विकेट भी चटकाए हैं। हार्दिक अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से लगभग हर सीरीज में डोमिनेट करते नजर आते हैं। ऐसे में इस सीरीज में भी उनका बोलबाला देखने मिल सकता है और जब उनका बोलबाला दिखेगा तो वह प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीत सकते हैं।

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)

इस समय टी20 के नंबर वन बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज बन सकते हैं। अभिषेक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में लगातार कमाल कर रहे हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज और एशिया कप में भी उनके बल्ले की गर्जन सुनने मिली थी। ऐसे में इस टी20 सीरीज में भी वह कमाल कर सकते हैं। उन्होंने महज 29 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1012 रन बना डाले हैं। इस दौरान उनका औसत 37.48 और स्ट्राइक रेट 189.51 का रहा है।

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते ये 4 बड़े खिलाड़ी, लिस्ट में भारत का दिग्गज भी शामिल

मार्को जैनसेन (Marco Jansen)

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज (India vs South Africa T20 Series) में जो खिलाड़ी प्लेयर ऑफ़ द सीरीज बन सकता है उनमें अगला मार्को जैनसेन का है। 25 साल के बॉलिंग ऑलराउंडर जैनसेन ने टेस्ट और वनडे दोनों सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से क्रमशः कहर ढाया। ऐसे में टी20 सीरीज में भी वह इतिहास रचते नजर आ सकते हैं। अब तक उन्होंने आंसर ने 19 टी20 मैचों में 18 विकेट लेने के साथ ही साथ 167 रन बनाए हैं।

रीज़ा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks)

इस लिस्ट में अंतिम नाम है साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रीज़ा हेंड्रिक्स का जिन्होंने अंतिम कुछ टी20 मैचों में काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका के डोमेस्टिक टी20 लीग में रीज़ा हेंड्रिक्स लगातार दो अर्धशतक जड़कर आ रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने काफी रन बनाए।

अंतिम पांच पारियों में उन्होंने तीन बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया है और सिर्फ एक बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं। इससे उनके फॉर्म का पता चलता है और इस जबरदस्त फॉर्म के साथ वह साउथ अफ्रीका को सीरीज जिताने की पूरी कोशिश करेंगे। साथ ही प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भी जीत सकते हैं।

FAQs

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज की शुरुआत कब होगी?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होने जा रही है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली बनाम बाबर आजम: कौन है दोनों में से दुनिया का बेस्ट ODI बल्लेबाज? इन आंकड़ों से सब दूध का दूध पानी का पानी

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!