Champions Trophy
Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और इस टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी पैट कमिंस को सौंपी गई थी। जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान किया गया था तो उस वक्त सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने इस टीम को देखने के बाद कहा था कि, ये टीम आसानी के साथ खिताब को अपने नाम कर सकती है।

मगर अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शुरू होने के कुछ दिन पहले यह खबर आई है कि, इस टीम के 4 खिलाड़ी बाहर हो गए हैं और अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा जल्द से जल्द रिप्लेसमेंट का भी ऐलान किया जाएगा। सभी समर्थक अब ऑस्ट्रेलियाई टीम स्क्वाड में रिप्लेसमेंट के तौर पर आने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानने को लेकर इच्छुक हैं।

Champions Trophy 2025 से बाहर हुए ये खिलाड़ी

Marcus Stoinis

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया गया था। लेकिन इस टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले ही टीम के कप्तान पैट कमिंस इंजर्ड होकर बाहर हो गए हैं और इस खबर के बाद इनके समर्थक मायूस हो गए हैं। इसके साथ ही बेहतरीन ऑलराउंडर मिचेल मार्श और टीम के खतरनाक तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इसके साथ ही अब टूर्नामेंट शुरू होने के कुछ दिन पहले मार्कस स्टोइनिस ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है।

Champions Trophy 2025 में मिलेगा इन खिलाड़ियों को मौका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के कई खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हैं और ऐसे में जल्द से जल्द उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कमिंस की जगह झाय रिचर्डसन को मौका दिया जा सकत है और इसके साथ ही जोश हेजलवुड की जगह सीन एबट स्क्वाड का हिस्सा हो सकते हैं। मार्कस स्टोइनिस की जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा जैक फ्रेजर मैककर्ग को मौका दिया जा सकता है और मिचेल मार्श की जगह पर ब्यू वेबस्टर को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

Champions Trophy 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित संशोधित टीम

झाय रिचर्डसन, एलेक्स केरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, सीन एबेट, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जैक फ्रेजर मैगर्क, एडम ज़म्पा और ब्यू वेबस्टर। 

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6,6..’, पड़ोसी मुल्क को भी ट्रेविस हेड ने नहीं किया माफ़, MI-CSK-PBKS के गेंदबाजों के लिए बने आफत, मात्र 94 मिनट में ठोका शतक

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...