टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंजर्ड हो गए हैं। बुमराह की इंजरी की खबर को सुनने के बाद क्रिकेट के सभी चाहने वाले बेहद ही मायूस हो गए हैं। कहा जा रहा है कि, इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हो सकते थे। भारतीय टीम के लिए खेलते हुए इन्होंने पिछले कुछ समय से बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी वजह से समर्थक और अधिक मायूस हो गए हैं। इसके साथ ही कुछ लोग यह सोच में पड़ गए हैं कि, आखिरकार अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आगामी टूर्नामेंट से कौन सा खिलाड़ी रिप्लेस करेगा?
Jasprit Bumrah को चैंपियंस ट्रॉफी से रिप्लेस कर सकते हैं ये खिलाड़ी
प्रसिद्ध कृष्णा
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का ओडीआई करियर बेहद ही शानदार रहा है और इन्होंने हाल फिलहाल में डोमेस्टिक क्रिकेट में भी अच्छा खेल दिखाया है। कहा जा रहा है कि, अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) फिट नहीं होते हैं तो फिर इन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी में भेजा जा सकता है। इन्होंने अपने करियर में खेले गए कुल 17 ओडीआई मैचों में 29 विकेट झटके हैं।
हर्षित राणा
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को गौतम गंभीर और मैनेजमेंट के द्वारा लंबे समय से बैक किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रिप्लेसमेंट की फेहरिस्त में ये भी शामिल हैं। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 14 लिस्ट ए मैचों की 14 पारियों में 22 विकेट झटके हैं। अभी तक इन्होंने ओडीआई क्रिकेट में अपना डेब्यू नहीं किया है और ऐसे में ये टूर्नामेंट इनके लिए डेब्यू टूर्नामेंट हो सकता है।
आवेश खान
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। कहा जा रहा है कि, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रिप्लेसमेंट वाले खिलाड़ियों की सूची में इनका नाम भी शामिल है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 8 ओडीआई मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए हैं।
मोहम्मद शमी
टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी लंबे समय से इंजरी की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में अब जब बुमराह भारतीय टीम के साथ नहीं हैं तो फिर मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर मोहम्मद शमी को मौका देना चाहिए। शमी की अगुआई में भारतीय पेस बैट्री बेहतरीन खेल दिखाएगी। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 101 ओडीआई मैचों में 195 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – संजय मांजरेकर ने चुनी दिमाग खराब करने वाली 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सरफराज खान को भी दे दी चैंपियंस ट्रॉफी में जगह