Rohit Sharma
Rohit Sharma

टीम इंडिया ने हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट को अपने नाम किया है। रोहित शर्मा के नाम अब 2 अंतर्राष्ट्रीय ट्रॉफी हो गई हैं और इनके समर्थकों में खुशी देखने को मिल रही है। लेकिन कहा कहा जा रहा है कि, रोहित शर्मा आगामी समय में भी ओडीआई क्रिकेट में भारतीय टीम की कमान अपने पास रखेंगे। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में मैनेजमेंट के द्वारा इनसे कप्तानी का प्रभार लिया जा सकता है और दूसरे खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी जा सकती है। कहा जा रहा है कि, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय टीम के कप्तान नहीं रहेंगे।

ये खिलाड़ी कर सकते हैं Rohit Sharma को रिप्लेस

Rishabh Pant

ऋषभ पंत

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक ऋषभ पंत के बारे में क्रिकेटे एक्सपर्ट्स की यह राय है कि, ये टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए कप्तानी कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि, अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के साथ बतौर कप्तान नहीं जुड़ेंगे तो पंत इनके रिप्लेसमेंट के तौर पर शानदार विकल्प साबित हो सकते हैं।

केएल राहुल

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल ने कई मर्तबा टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी की है और बतौर कप्तान ये भारतीय टीम के लिए बेहद ही प्रभावशाली रहे हैं। इसी वजह से समर्थकों का एक वर्ग इन्हें टेस्ट क्रिकेट का भावी कप्तान मान रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि, ये इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बतौर कप्तान रिप्लेस कर सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक जसप्रीत बुमराह को टेस्ट क्रिकेट का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। कई मर्तबा रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में इन्होंने भारतीय टीम के लिए कप्तानी की है और कहा जा रहा है कि, ये इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर सकते हैं। कोच गौतम गंभीर भी बुमराह की कप्तानी को बेहद ही पसंद करते हैं।

शुभमन गिल

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन युवा बल्लेबाजों में से एक शुभमन गिल के बारे में यह खबर आई है कि, सीमित ओवरों की क्रिकेट के बाद ये अब टेस्ट क्रिकेट में भी भारतीय टीम की उपकप्तानी कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में इन्हें उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है और कप्तान की गैरहाजिरी में ये नेतृत्व कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – IPL के पैसों की चक्कर में इंटरनेशनल क्रिकेट को लात मार रहे ये 6 लालची खिलाड़ी, सीरीज खेलने से किया साफ़ मना

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...