CSK: आईपीएल (IPL) में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के इस सीजन हालात बद से बदतर होते जा रहे है. पहले तो टीम लगातार मैच हार रही है और उसके बाद अब उनके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे. हालाँकि उसके बाद उन्होंने उस मैच में बल्लेबाजी की थी और अगले दो मैचों में भी खेले थे.
लेकिन अब वो चोट के चलते पूरे आईपीएल से बाहर हो गए है और उनकी जगह पर अब सीएसके की टीम इन खिलाड़ियों में से किसी एक को टीम में शामिल किया जा सकता है. तो चलिए इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कौन से खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को रिप्लेस कर सकते है.
ये खिलाड़ी ले सकते हैं चोटिल गायकवाड़ की CSK में जगह
पृथ्वी शॉ- टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को आईपीएल नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन अब उनकी किस्मत चमक सकती है. वो चेन्नई की टीम में चोटिल ऋतुराज गायकवाड़ की जगह ले सकते है. पृथ्वी शॉ इसके पहले आईपीएल में खेल चुके है और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है. पृथ्वी शॉ इसके पहले आईपीएल में दिल्ली की टीम में ओपनिंग करते रहे है.
चेन्नई की टीम में इस समय ताबड़तोड़ ओपनर बल्लेबाज की जरुरत है जो उन्हें पॉवरप्ले में तेज शुरुआत दिला सकें और पृथ्वी शॉ उस क्राइटेरिया में बिलकुल फिट बैठते है. पृथ्वी शॉ को भले उनके ऐटिटूड की वजह से ऑक्शन में न लिया गया हो लेकिन इस सीजन उन्होंने डोमेस्टिक में अच्छा प्रदर्शन किया था जहाँ पर उन्होंने टीम को तेज शुरुआत दिलाने में सफलता हासिल की थी.
- शॉ के आईपीएल के करियर की बात की जाए तो उन्होंने 79 मैच खेले हैं जिनकी 79 पारियों में 23.94 की औसत से 1892 रन बनाये है. जिसमें उन्होंने 14 पचास भी लगाए है.
- पृथ्वी शॉ ऋतुराज गायकवाड़ की परफेक्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते है. क्योंकि दोनों टॉप आर्डर के बल्लेबाज है और दोनों एक ही तरह से क्रिकेट खेलते है. जिसके चलते उन्हें ऋतुराज की जगह पर इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर है.
आयुष म्हात्रे- मुंबई के युवा ओपनिंग बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने इस बार घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाये थे लेकिन उसके बावजूद उनको आईपीएल बोली में किसी ने नहीं खरीदा था. लेकिन ऋतुराज गायकवाड़ की चोट उनके लिए दरवाजे खोल सकती है. आयुष म्हात्रे को हाल ही में सीएसके के कैंप में ट्रायल देने के लिए बुलाया गया था. जहाँ उन्होंने सभी को काफी प्रभावित किया था. उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ की जगह इंजरी रिलासमेंट के तौर पर टीम में जगह दी जा सकती है.
आयुष म्हात्रे ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से धूम मचा दी थी. आयुष म्हात्रे भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज है जो कि चेन्नई की बल्लेबाजी के लिए एक वरदान साबित हो सकते है. आयुष म्हात्रे काफी अटैकिंग बल्लेबाजी करते है जिसके लिए चेन्नई की टीम अभी संघर्ष करने में लगी हुई है. इस प्रदर्शन के बाद भी उन्हें आईपीएल में नहीं खरीदा गया था. वो अभी मात्र 17 साल के है और आगे आने वाले समय में चेन्नई के लिए लम्बे समय के लिए सर्व कर सकते है.
- वहीँ अगर आयुष के इस साल घरेलू क्रिकेट के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने 7 लिस्ट ए मैचों की 7 पारियों में 65.42 की औसत और 135.50 के स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाये है.
- आयुष ने इस साल फर्स्ट क्लास डेब्यू भी किया है और उसमें भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. उन्होंने 9 मैचों की 16 पारियों में 31.50 की औसत से 504 रन बनाये है.
मयंक अग्रवाल- टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को इस बार किसी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन कहते हैं कि कभी कभी किस्मत पलटते हुए देर नहीं लगती है और शायद मयंक अग्रवाल के लिए ये सही समय हो सकता है जब उनको चेन्नई की टीम में मौका मिले और उनका करियर बदल सकता है.
हमने पहले भी देखा है कि चेन्नई की टीम अक्सर अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाती है जिनका समय गुजर चुका होता है या फिर उस खिलाड़ी पर कोई दांव नहीं लगाना चाहता है और वो सीएसके में आकर अच्छा प्रदर्शन कर देते है. शेन वाटसन, शिवम दुबे और अम्बाती रायडू ऐसे दजनो खिलाड़ी मिल जायेंगे जो सीएसके में आते ही अचानक से चमक गए थे और उनके करियर ने भी उफान पकड़ लिया था.
मयंक अग्रवाल को लेने के लिए पिछले सीजन भी सीएसके ने काफी कोशिश की थी लेकिन पर्स कम होने के चलते वो उन्हें खरीद नहीं पायी थी लेकिन अब वो इस सीजन उनको टीम में शामिल कर सकती है. मयंक अग्रवाल के पास आईपीएल का अच्छा अनुभव भी है और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है. वो ऋतुराज गायकवाड़ की तरह आक्रामक क्रिकेट तो खेलते ही है और साथ में किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी कर सकते है.
- वहीँ अगर आईपीएल में उनका प्रदर्शन देखें, तो उन्होंने 127 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 22.74 की औसत और 133 के स्ट्राइक रेट से 2661 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 13 अर्धशतक लगाए है.
मिचेल ओवन- ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ओपनिंग बल्लेबाज और इस बार बिग बैश लीग में अपनी टीम को पहला ख़िताब जिताने वाले मिचेल ओवन ऋतुराज गायकवाड़ का परफेक्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते है. मिचेल ने इस साल बिग बैश लीग में होबार्ट की टीम के खेलते हुए काफी अच्छी परियां तो खेली ही थी लेकिन इसमें उनकी फाइनल में खेली गयी पारी बिग बैश के इतिहास की सबसे बेस्ट पारियों में से एक थी. उन्होंने जिस तरीके से बल्लेबाजी की थी उससे फाइनल एकतरफा कर दिया था. चेन्नई की टीम में इस सीजन पावर हिटर की कमी है इसलिए उनके आने से वो कमी भी पूरी हो सकती है और वो पॉवरप्ले को अच्छे से उपयोग कर सकते है.
- मिचेल ओवन ने अभी तक 28 टी20 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 27 पारियों में 28.68 की औसत और 182 के स्ट्राइक रेट से 545 रन बनाये है.
Also Read: देश के लिए जान की बाजी लगा देता ये भारतीय क्रिकेटर, लेकिन IPL को बिल्कुल नहीं लेता सीरियस