Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए शनिवार को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इस टीम में कुछ ऐसे प्लेयर्स को मौका नहीं दिया गया है, जो टीम में जगह पाने के हकदार थे लेकिन उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया.

भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी इन 4 प्लेयर्स के साथ पक्षपात कर रहे हैं और उन्हें टीम में मौका नहीं दे रहे हैं. बता दें कि टीम इंडिया के स्क्वॉड में कुछ युवा प्लेयर्स को मौका दिया गया है लेकिन कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

Advertisment
Advertisment

इन 4 प्लेयर्स के साथ पक्षपात कर रहे हैं Gautam Gambhir-

ईशान किशन

Ishan Kishan

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में मौका नहीं दिया गया है. इस टीम में ईशान अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं, जबकि पिछले कुछ समय से वे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं.

किशन ने दलीप ट्रॉफी 2024 में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और एक मैच में शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया है और उनके स्थान पर जितेश शर्मा को मौका दिया गया है.

आवेश खान

तेज गेंदबाज आवेश खान ने भारत के लिए और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में वे अपनी जगह नहीं बना सके हैं. खान ने आईपीएल 2024 में भी राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और 16 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किये थे.

Advertisment
Advertisment

मुकेश कुमार

घरेलू क्रिकेट और टीम इंडिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को टीम में मौका नहीं मिला है. मुकेश को जब भी भारतीय टीम से खेलने का मौका मिला है, उन्होंने शानदार खेल दिखाया है लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया है. कुमार ने भारत के लिए अब तक कुल 17 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 9 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हुए 20 विकेट अपने नाम किये हैं.

ऋतुराज गायकवाड़

युवा बल्लेबाज ऋतुराज उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं, जिन्हें टीम इंडिया में जगह मिलनी चाहिए थी लेकिन उन्हें स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है. गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ समय से बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम में नहीं चुना गया है. गायकवाड़ ने अब तक भारत के लिए 23 टी-20 मैच खेलते हुए लगभग 40 की औसत के साथ 633 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: इस कारण से ईशान किशन को नहीं मिली बांग्लादेश टी20 सीरीज में जगह, रह गई थी सिर्फ ये एक कमी