चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जायेगा. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में अंतिम समय में कुछ बदलाव किये गए है. जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने है तब से ही वो अपने पसंद के खिलाड़ियों को मौका दे रहे है और एक बार फिर उन्होंने अपनी मर्ज़ी चलाते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पसंद के खिलाड़ियों की एंट्री करा दी है. चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में 4 ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जो इस टीम में जगह डिजर्व नहीं करते थे.
वरुण को मिला Champions Trophy में मौका
वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी समय में जगह मिली है. उन्हें यशस्वी जायसवाल की जगह पर मौका मिला है. यशस्वी ने जब से भारतीय टीम के लिए खेलना शुरू किया है तब से वो लगातार टीम इंडिया के लिए रन बना रहे है और वरुण चक्रवर्ती के कुछ मैच अच्छे चले गए तो उन्हें टीम में जगह दे दी गयी है.
हर्षित की भी चमकी किस्मत
वहीँ केकेआर के एक और खिलाड़ी हर्षित राणा को भी टीम में मौका दिया गया है. हर्षित को बुमराह के चोटिल होने की वजह से टीम में मौका दिया गया था. हर्षित ने अभी तक टीम इंडिया के लिए ज्यादा मुकाबले भी नहीं खेले है और न ही उसमें वो अच्छा प्रदर्शन कर पाए है लेकिन उन्हें गंभीर की वजह से टीम में मौका दिया गया है. उन्हें वरिष्ठ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के ऊपर वरीयता दी गयी है.
सुन्दर को भी मिला मौका
वहीँ टीम इंडिया के नए नवेले आलराउंडर वाशिंगटन सुन्दर भी चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बनाने में सफल हो गए है. सुन्दर न तो बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और न ही गेंदबाजी में कुछ ख़ास रहे है लेकिन वो गंभीर को काफी पसंद है इसलिए वो जगह बनाने में सफल हो गए है.
ख़राब प्रदर्शन के बाद भी राहुल को मिल जाती है जगह
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम मैनेजमेंट लगातार बैक कर रही है लेकिन वो प्रदर्शन करने का नाम ही नहीं ले रहे है. इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी राहुल को मौका दिया गया था लेकिन वो उसमें कुछ नहीं कर पाए थे.