These 4 players had played Border-Gavaskar Test series, but coach Gambhir will not even forget to give them a chance in the England Test series.

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series): टीम इंडिया को इस साल इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने है. इस सीरीज के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पांचवा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है.

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए जाने वाली टीम में इस बार बॉर्डर गावस्कर सीरीज में हिस्सा लेने वाले इन 4 खिलाड़ियों को टीम से ड्राप किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन से खिलाड़ी हैं जिनको टीम इंडिया में जगह बरकरार रहती है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.

England Test Series से ड्राप हो सकते हैं ये 4 खिलाड़ी

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेले थे ये 4 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अब भूलकर भी नहीं देंगे मौका 1

रोहित शर्मा- टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में नहीं मौका दिया जा सकता है. रोहित ने सिडनी टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया था. और उनकी ख़राब फॉर्म और बढ़ती उम्र को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया से ड्राप किया जा सकता है.

अभिमन्यु ईश्वरन- अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में बैकअप ओपनर के रूप में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें सीरीज में मौका नहीं दिया गया था. और अब उन्हें आगे मौका मिलने की सम्भावना भी नहीं है. अभिमन्यु को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ हुए मैच में प्रदर्शन न करने की वजह से उन्हें बॉर्डर गावस्कर सीरीज में मौका नहीं दिया गया था और उनकी तकनीक को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड सीरीज में टीम में नहीं चुना जा सकता है.

हर्षित राणा- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में मौका दिया गया था लेकिन वहां पर उनका प्रदर्शन ख़राब था जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्राप कर दिया गया था और इंग्लैंड सीरीज तक शमी की वापसी हो सकती है जिसकी वजह से उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जा सकता है.

देवदत्त पडिकल- देवदत्त पडिकल को पहले मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी के कारण टीम में मौका दिया गया था लेकिन उसमें उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था जिसकी वजह से उन्हें अगले मैच के लिए टीम से ड्राप कर दिया गया था और अब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी मौका नहीं मिल सकता है.

Also Read: 2027 वर्ल्ड कप तक भारत के तीनों फॉर्मेट के लिए कप्तान-उपकप्तान के नाम आए सामने, BCCI इन्हें सौंप रही जिम्मेदारी