Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

KL Rahul समेत IPL में तूफानी प्रदर्शन कर रहे ये 4 खिलाड़ी, लेकिन अब नहीं होने वाली भारत की टी20 टीम में वापसी

IPL

IPL में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है और हर मैच में कोई न कोई खिलाड़ी अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत रहा है। इस बार IPL में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर चुके खिलाड़ी भी जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं। इस IPL सीजन में अब तक कई बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिनमें केएल राहुल (KL Rahul) से लेकर साई सुदर्शन तक का नाम शामिल है। लेकिन अफसोस इस बात का है कि IPL में तूफानी प्रदर्शन करने के बावजूद इन 4 खिलाड़ियों को भारत की टी20 टीम में वापसी नहीं हो पाएगी। चलिए जानते हैं कौन हैं वो 4 खिलाड़ी।

ये भी पढ़ें: इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों का हैं ये अंतिम IPL, इसके बाद कर देंगे संन्यास का ऐलान, शायद फिर कभी नहीं पहनेंगे IPL की जर्सी

IPL में तूफानी प्रदर्शन करने के बावजूद इन 4 खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा मौका

IPL

साई सुदर्शन

साई सुदर्शन आईपीएल 2025 (IPL) में गुजरात टाइटन्स के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वह आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं और ऑरेंज कैप की दौड़ में शीर्ष पर हैं। उन्होंने 9 पारियों में 456 रन बनाए हैं। उनकी निरंतरता ने उन्हें गुजरात टाइटन्स के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बना दिया है। कुछ लोग उनकी शुरुआती धीमी बल्लेबाजी की आलोचना कर रहे हैं, जबकि अन्य उन्हें “मिस्टर कंसिस्टेंट” कह रहे हैं।

अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे आईपीएल 2025 (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेल रहे हैं और उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है। उन्होंने अब तक KKR के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 10 मैच में 9 पारियां खेलते हुए 297 रन बनाए हैं। उनका उच्चम स्कोर 61 रन का है। उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 56 रन और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 50 रन शामिल हैं।

रजत पाटीदार

रजत पाटीदार आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के कप्तान हैं। उन्होंने IPL 2025 में अब तक 10 मैच खेले हैं और 228 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 64 रन है जो उन्होंन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था। लेकिन भारत की टी20 टीम में उनकी वापसी मुश्किल लग रही है।

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। इस सीज़न में वह गुजरात टाइटन्स (GT) टीम का हिस्सा हैं, जिन्हें ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेलते हुए 4 विकेट लेकर मात्र 17 रन दिए, जो उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस मैच में उन्हें “प्लेयर ऑफ द मैच” भी चुना गया। उन्होंने पावरप्ले में महत्वपूर्ण विकेट लिए हैं, जिसमें ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाजों का विकेट शामिल है। उन्होंने इसी मैच में अपना 100वां आईपीएल विकेट भी हासिल किया, ऐसा करने वाले वह आईपीएल इतिहास के 26वें गेंदबाज बने।

ये भी पढ़ें: IPL ऑक्शन में हुए ने नजरअंदाज, तो PSL में इन 9 सितारों ने मचाया धमाल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!