IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन के बाद टीमें काफी बदली बदली सी नजर आ रही है। अब आईपीएल की शुरुआत भी हो चुकी है लेकिन खिलाड़ी और फैंस को अभी भी उन खिलाड़ियों को नई टीम में देखने की आदत नहीं डाल पाए है। कई खिलाड़ी ऐसे है जो वर्षों से एक ही फ्रेंचाइजी के खेल रहे थे लेकिन इस मेगा ऑक्शन के चलते उन्हें दूसरी टीम ने खरीद लिया है लेकिन अभी भी उनका मन पुरानी टीम के लिए खेलने में लगा हुआ है।
इन खिलाड़ियों को IPL 2025 में सता रही पुरानी फ्रेंचाइजी की याद
मोहम्मद सिराज– टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद सिराज को इस बार ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने खरीदा था लेकिन उसके बाद भी वो अपना आरसीबी के लिए प्रेम कई बार दिखा चुके है। जब वो आरसीबी के खिलाफ मैच खेलने उतरे थे तो भी वो शुरू में थोड़ा हिचकिचा रहे थे लेकिन उसके बाद उन्होंने ही आरसीबी को मैच हराने में अहम भूमिका निभाई थी। सिराज इस मैच में पहली गेंद डालने से पहले बीच में ही रुक गए थे लेकिन उसके बाद उन्होंने इस मैच में अपने करियर की सबसे अच्छी गेंदबाजी की थी और 3 बड़े विकेट लिए थे।
दीपक चाहर– तेज गेंदबाज दीपक चाहर पिछले कई सालों से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे लेकिन इस बार पर्स कम होने के चलते चेन्नई की टीम उनको दोबारा टीम में नहीं शामिल कर पाई थी जिसके चलते मुंबई ने उन्हें ऑक्शन में खरीदा था। हालांकि वो भी अपनी पुरानी टीम के लिए काफी इमोशनल है और अभी वो नई टीम में अच्छा प्रदर्शन करने को कोशिश तो कर रहे है लेकिन उन्हें अभी भी चेन्नई की याद सताती है।
मिचेल सैंटनर– न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर भी लंबे अरसे से चेन्नई की टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें मैच खेलने को बहुत कम मिलते थे। हालांकि उनको भी इस बार मुंबई की टीम ने खरीदा है। सैंटनर और चेन्नई का बॉन्ड ऐसा बन चुका था जो आसानी से नहीं टूटने वाला है। सैंटनर ने मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन वो अभी भी अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी को याद करते है।
जॉस बटलर– इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जॉस बटलर भी पिछले कई सालों से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। उन्होंने टीम और खिलाड़ियों को अच्छा करते हुए भी देखा और अपने प्रदर्शन से सबको प्रेरित भी किया था। वो अपने दम पर राजस्थान रॉयल्स को फाइनल भी ले गए थे लेकिन जिताने में सफल नहीं हुए थे। इस बार मेगा ऑक्शन में उन्हें राजस्थान की टीम रिटेन नहीं कर पाई थी जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला था जिसमें उन्होंने अपनी यादों और अनुभव के बारे में भी बताया था।