CSK
CSK

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): IPL 2024 के समाप्त होने के बाद से ही सभी टीम आईपीएल 2025 की तैयारी पर व्यस्त हो गई हैं। इसलिए कुछ दिनों में आईपीएल 2025 से जुड़ी हुई कई खबरें सुनने को मिली हैं। कई टीमों ने तो अपनी मैनेजमेंट कमेटी में ही बड़े बदलाव कर दिए तो वही अब खिलाड़ियों की अदला-बदली को लेकर भी संकेत दिखाई दे रहे हैं।

इन्हीं टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हवाले से भी बड़ी खबर सुनने को मिल रही है और इस खबर के अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मैनेजमेंट आगामी सत्र से पहले अपने स्क्वाड में कई बड़े बदलाव कर सकती है। सुनने में आ रहा है कि CSK की मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले केवल चार खिलाड़ियों को ही रिटेन किया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

एमएस धोनी को बाहर करेगी CSK

MS Dhoni

आईपीएल 2025 के पहले सबसे सफलतम टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हवाले से यह खबर आ रही है कि, टीम मैनेजमेंट के द्वारा टीम के पूर्व कप्तान और पांच मर्तबा आईपीएल का खिताब जीतने वाले एमएस धोनी को बाहर किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चेन्नई की मैनेजमेंट के द्वारा आगामी सत्र से पहले धोनी को उनके प्रदर्शन की वजह से ही बाहर किया जाएगा। जाहिर सी बात है कि, पिछले कुछ सत्रों में महेंद्र सिंह धोनी बतौर बल्लेबाज अपना योगदान देने में लगातार असफल साबित हुए हैं।

गायकवाड़ होंगे CSK में रिटेन

आईपीएल 2024 में धोनी को हटाकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मैनेजमेंट के द्वारा युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। चेन्नई के लिए इस सीजन में ऋतुराज गायकवाड बतौर बल्लेबाज तो अपनी छाप छोड़ चुके हैं लेकिन एक कप्तान के तौर पर प्रदर्शन करना अभी बाकी है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, आगामी सत्र के लिए इन्हें एक बार फिर से रिटेन किया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, आगामी सत्र में इन्हें ही चेन्नई की कप्तानी सौंपी जाएगी।

ये खिलाड़ी भी हो सकते हैं CSK के लिए रिटेन

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ड्रेसिंग रूम से एक खबर और सामने आ रही है और उस खबर के अनुसार, तीन अन्य खिलाड़ियों को भी मैनेजमेंट के द्वारा रिटेन किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी सत्र से पहले रिटेन खिलाड़ियों की सूची में चेन्नई की टीम मैनेजमेंट ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथिसा पथिराना, रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे को रिटन करते हुए दिखाई दे सकती है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – नीता अंबानी का देवर कप्तान, तो गंभीर के 5 छोटे भाइयों को मौका, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित!

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...