These 4 players of India-Australia are playing their last Border-Gavaskar Test series, after this they can retire forever.

बॉर्डर-गावस्कर: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया अभी 2-1 से आगे चल रही है।

आज हम बात करेंगे कि, यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी कौन से खिलाड़ी आखिरी बार खेल रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4 ऐसे खिलाड़ी हैं। जिनका यह आखिरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है। बता दें कि, इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं। जो की अब बहुत जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

ये 4 खिलाड़ी अब ले सकते हैं जल्द संन्यास

अपनी अंतिम बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया के ये 4 खिलाड़ी, इसके बाद हमेशा के लिए ले सकते संन्यास 1

रोहित शर्मा: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बेहद ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। जिसके चलते खुद कप्तान को सिडनी टेस्ट मैच में जगह नहीं मिली है। रोहित ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में महज 6 की औसत से रन बनाए हैं। जिसके चलते अब रोहित शर्मा का संन्यास जल्द आ सकता है और अब वह आगे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ट्रॉफी में खेलते नजर नहीं आएंगे।

विराट कोहली: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के लिए भी यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खराब रहा है। जिसके चलते अब उनका भी अब उनका अगले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है। कोहली के बल्ले से टेस्ट फॉर्मेट में काफी समय से रन नहीं निकल रहे हैं। जिसके चलते अब विराट कोहली भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

स्टीव स्मिथ: संन्यास लेने की सूचि में ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का भी नाम शामिल है। सूत्रों की माने तो स्मिथ का यह भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज है और वह अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। स्मिथ अब 35 साल के हो चुकें हैं और अब वह टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

उस्मान ख्वाजा: जबकि कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 38 साल के हो चुकें हैं। जिसके चलते अब उनकी संन्यास की अटकलें तेज हो गई हैं। ख्वाजा का प्रदर्शन भारत के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते अब ख्वाजा भी संन्यास ले सकते हैं।

Also Read: वैभव सूर्यवंशी के साथ रजत पाटीदार का डेब्यू, तो ईशान-गायकवाड़ वापस लौटे, इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया