Posted inक्रिकेट न्यूज़

इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे ये 4 खिलाड़ी, इंटरनेशनल क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास

These 4 players playing in the Indian Premier League have retired from international cricket

इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और इसके पहले ही मुकाबले में 2 ऐसे खिलाड़ी खेलते दिखाई देने वाले हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मगर अभी अभी आईपीएल में अपने प्रदर्शन से गेम का रूख बदल सकते हैं।

हालांकि सिर्फ यही दो नहीं बल्कि इस सीजन 4 ऐसे खिलाड़ी खेलते नजर आने वाले हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। मगर आईपीएल के बेताज बादशाह हैं। तो आइए उन सभी खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। मगर इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 में खेलते नजर आएंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 में खेलते दिखेंगे ये खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग

मोईन अली (Moeen Ali)

इंटरनेशनल क्रिकेट को बॉय-बॉय बोल जो खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 में खेलते दिखाई देने वाले हैं उनमें पहला नाम इंग्लैंड के स्टार स्पिनर मोईन अली का है। ज्ञात हो कि मोईन ने बीते साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया गया था। लेकिन इस सीजन वह केकेआर के लिए खेलते नजर आएंगे। लास्ट सीजन वह चेन्नई के लिए खेलते नजर आए थे।

सुनील नरेन (Sunil Narine)

इस लिस्ट में अगला नाम इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक सुनील नरेन का हैं। मालूम हो कि नरेन ने बीते साल ही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से रिटायरमेंट लिया था। मगर वह लगातार आईपीएल खेलते नजर आ रहे हैं। इस सीजन वह केकेआर की ओर से खेलेंगे और बीते सभी सीजंस में वह इसी टीम का हिस्सा रहे हैं।

आर अश्विन (R Ashwin)

क्रिकेट की दुनिया के सबसे महान स्पिनर्स में शुमार आर अश्विन ने भी बीते साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। मगर वह अभी लगातार इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते दिखाई देने वाले हैं। अश्विन इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे। वह इस टीम के लिए पुरे 9 सालों के बाद खेलते नजर आएंगे।

एमएस धोनी (MS Dhoni)

इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी ने भी काफी समय पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। मगर वह अभी भी आईपीएल में खेलते दिखाई देते हैं और इसका कोई अंदाजा नहीं है कि वह कब तक खेलते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: 44173 रन, 53 शतक, 171 अर्धशतक, IPL 2025 में अचानक हुई इस दिग्गज की एंट्री, इस टीम में हुए शामिल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!