Posted inक्रिकेट न्यूज़

IPL ऑक्शन में बिक तो गए ये 4 खिलाड़ी, लेकिन फ्रेंचाइजी पूरे सीजन बतौर इंपैक्ट प्लेयर भी नहीं देगी मौका

IPL

IPL : इंडियन प्रीमियर लीग में बिकना और टीम में खेल पाना हर किसी खिलाड़ी के नसीब में नहीं होता. हर खिलाड़ी आईपीएल में बिकने के बावजूद भी बिना एक भी मैच खेले बेंच पर ही समय काट देता है. ऐसे खिलाड़ियों की अगर सूची देखें तो काफी लंबी है, लेकिन आज हम आपको चार ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में ऐसा लगता है कि वो इस आईपीएल सीजन को बेंच पर ही बैठ कर काट देंगे. आइए जानते हैं कौन हैं वो चार खिलाड़ी.

कौन हैं वो चार खिलाड़ी

श्रेयस गोपाल

IPL

31 साल के श्रेयस गोपाल का आईपीएल में एक लंबा इतिहास है. गोपाल साल 2014 से आईपीएल का मुकाबला खेल रहे हैं. शुरुआत उन्होंने मुंबई के साथ साल 2014 में की थी. लेकिन इस सीजन वो चेन्नई की टीम के साथ जुड़े हुए हैं. श्रेयस गोपाल की बात करे तो चेन्नई ने उन्हें 30 लाख रुपए में अपने स्क्वॉड में शामिल किया है.

वॉशिंगटन सुंदर

अगला नाम है टीम इंडिया के खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर का. सुंदर को यूं तो टीम इंडिया में जगह मिल जाती है लेकिन इस खिलाड़ी को आईपीएल के प्लेइंग 11 में अब तक जगह नहीं मिली है. सुंदर ने साल 2017 से पुणे की टीम के साथ आईपीएल की शुरुआत की थी. इस साल सुंदर को गुजरात की टीम ने 3.20 करोड़ रुपए में खरीदा है. लेकिन अबतक उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला है.

अर्जुन तेंदुलकर

टीम इंडिया के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी इस सूची में आते हैं. अर्जुन साल 2023 से आईपीएल खेल रहे हैं. वो मुंबई की टीम के साथ ही नजर आते हैं. वहीं इस साल भी मुंबई की टीम ने उन्हें 50 लाख रुपए में अपने टीम में शामिल किया है. लेकिन उन्हें इस आईपीएल सीजन प्लेइंग 11 में जगह मिल पाना काफी मुश्किल लग रहा है.

ग्लेन फिलिप्स

न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स भी इस सूची में आते हैं. फिलिप्स एक बड़ा नाम हैं लेकिन फिर भी आईपीएल में वो अपनी जगह नहीं बना पा रहे हैं. फिलिप्स पिछले सीजन हैदराबाद की टीम का हिस्सा था. लेकिन इस सीजन फिलिप्स को गुजरात की टीम ने दो करोड़ रुपए में खरीदा है.

ये भी पढ़ें: किस्मत का धनी है टीम इंडिया का ये स्टार खिलाड़ी, 3 फ्रेंचाइजी से खेलते हुए बना IPL चैंपियन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!