India vs New Zealand Odi Series: भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 11 जनवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत होने जा रही है और इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। लेकिन इस स्क्वाड में 4 डिजर्विंग खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है, जिनके बारे में आज इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं।
इन खिलाड़ियों को नहीं मिला New Zealand Odi Series में मौका

अक्षर पटेल (Axar Patel)
अक्षर पटेल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अब तक 71 वनडे मैचों में 75 विकेट लेने के साथ ही साथ 858 रन बना रखे हैं। लेकिन उन्हें वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है। वो भी तब जब वह काफी बेहतरीन फार्म से गुजर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में गुजरात की ओर से खेलते हुए बेहतरीन शतक भी जड़ा है। अक्षर को अंतिम बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिला था।
🚨 INDIA SQUAD FOR NEW ZEALAND ODIs 🚨
Gill (C), Rohit, Kohli, Rahul (WK), Iyer (VC), Sundar, Jadeja, Siraj, Harshit, Prasidh, Kuldeep, Pant (WK), Nitish, Arshdeep, Yashasvi Jaiswal pic.twitter.com/xxM1yFnfXY
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2026
देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal)
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के लीडिंग रन स्कोरर देवदत्त पडीक्कल भी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल होना डिजर्व करते थे। लेकिन उन्हें शामिल नहीं किया गया है। देवदत्त पडीक्कल ने इस विजय हजारे ट्रॉफी सीजन 500 से अधिक रन बना रखे हैं। मगर मैनेजमेंट ने उन्हें शामिल नहीं किया।
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)
इस लिस्ट में तीसरा नाम है ऋतुराज गायकवाड़ का। ऋतुराज गायकवाड़ को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका मिला था और उन्होंने इस मौके पर बेहतरीन शतक भी जड़ा था और विजय हजारे ट्रॉफी में भी वह लगातार मैचों में शतक-अर्धशतक जड़ते चले आ रहे हैं। मगर इन सभी चीजों के बावजूद उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया है।
वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy)
इंडियन टी20 टीम के नंबर वन बॉलर वरुण चक्रवर्ती को भी वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है। वरुण चक्रवर्ती बीते कुछ समय से काफी कमाल का प्रदर्शन करते चले आ रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भी उन्होंने काफी उम्दा प्रदर्शन किया था। लेकिन उसके बाद से उन्हें खेलने का अवसर प्राप्त नहीं हो रहा है।
FAQs
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज की शुरुआत कब होगी?
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा, अय्यर-गिल की वापसी, ऋतुराज-बुमराह-हार्दिक बाहर