IPL: आईपीएल (IPL) वो मंच है जहाँ एक ओर खिलाड़ी धमाल मचाते हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ खिलाड़ी बहुत बुरी तरह से फ्लॉप भी होते हैं। इस सीज़न भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है एक ओर तो कुछ खिलाड़ी अपने छक्के, चौक्के और विकेट चटकाने के अंदाज से फैन्स को अपना दीवाना बना रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अपने फ्लॉप प्रदर्शन के कारण अगले सीज़न आईपीएल में अनसोल्ड होने की तैयारी में है।
दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस आईपीएल (IPL) सीज़न चार खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके फ्लॉप प्रदर्शन के आधार पर ऐसा कहा जा रहा है कि अगले सीज़न इन खिलाड़ियों पर कोई भी फ्रेंचाइज़ी दांव लगाना पसंद नहीं करेगी और यह अनसोल्ड जाएंगे। तो आइये जानते हैं कौन हैं ये चार खिलाड़ी-
IPL में फ्लॉप चल रहे ये 4 खिलाड़ी अगले सीजन होंगे अनसोल्ड
राहुल त्रिपाठी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर राहुल त्रिपाठी का आता है। चेन्नई ने बड़ी उम्मीदों के साथ राहुल को अपनी टीम 3.4 करोड़ में शामिल किया था, लेकिन राहुल टीमकी उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए । उन्हें लगातार दो मैच खेलने का मौका भी मिला, लेकिन दोनों में ही वह फ्लॉप रहे। वह अपने बल्ले के साथ कोई कमाल नहीं दिखा पाए, इस कारण अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले सीज़न राहुल पर कोई भी फ्रेंचाइज़ी दाव नहीं खेलेगी। बता दें राहुल ने चेन्नई के लिए खेलते हुए पहले मैच में 2 रन और दूसरे मैच में महज 5 रन ही बनाए हैं।
दीपक हुडा
इस कड़ी में अगला नाम भी सीएसके के ही एक खिलाड़ी का है। हम यहाँ ऑलराउंडर दीपक हुडा की बात कर रहे हैं । दीपक हुडा भी इस IPL सीज़न कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जिससे फ्रेंचाइज़ी बेहद निराश है। बता दें दीपक के बल्ले से इस सीज़न महज सात रन ही आए है। एमआई के खिलाफ़ उन्होंने केवल 3 रन तो वहीं आरसीबी के खिलाफ़ महज 4 रन बनाए।
दीपक के इस फ्लॉप फॉर्म को देखते हुए ऐसे कयास लगाए जा रहे कि अब अगले सीज़न में उनका अनसोल्ड होना निश्चित है। बता दे दीपक को चेन्नई ने ₹1.70 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था।
रॉबिन मिंज
इस सूची का अगला नाम मुंबई के युवा खिलाड़ी रॉबिन मिंज का है। 22 साल के रॉबिन ने इस सीज़न एमआई (MI) के लिए डेब्यू किया है। डेब्यू के साथ ही एमआई ने उन्हें दो मैच में खेलने का मौका भी दिया, लेकिन रॉबिन उसका फायदा नहीं उठा पाये और वह दोनों मैच में कुल मिलाकर महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। रॉबिन के इस निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए मुंबई का उन्हें दोबारा चांस देना मुश्किल नजर आ रहा है।
बता दे रॉबिन को एमआई ने 65 लाख में अपनी टीम में शामिल किया। रॉबिन का अब इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद किसी भी टीम में शामिल होना मुश्किल है, जिसके कारण यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अब अगले सीज़न किसी भी टीम द्वारा उन पर कोई बोली नहीं लगाई जाएगी।
राहुल तेवतिया
अब इस सूची का आखिरी नाम गुजरात टाइटंस के राहुल तेवतिया का है, जिन्हें फ्रैंचाइजी ने 4 करोड़ में खरीदा था। बैटिंग ऑलराउंडर राहुल तेवातिया न केवल सीनियर खिलाड़ी हैं बल्कि उन्हें आईपीएल का खासा अनुभव भी है । लेकिन उसके बावजूद वह इस सीज़न बल्लेबाजी में फ्लॉप हो रहे हैं। उन्होंने जीटी के लिए इस सीज़न दो मैच खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से महज 6 रन ही आए हैं जो कि टीम के लिए एक ड्रॉ बैक है। राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ी का टीम के स्कोर में कोई भी योगदान ना देना बेहद निराशाजनक है, अगर राहुल इस सीज़न ऐसे ही फ्लॉप रहे तो अगले आईपीएल ऑक्शन उनका बिकना मुश्किल हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: ‘अब क्या बोलू.., टीम के ख़राब प्रदर्शन से पैट कमिंस निराश, तो अक्षर पटेल ने गंभीर के चेले की जमकर की तारीफ