IPL: आईपीएल 2025 (IPL) में इस बार कई खिलाड़ियों की किस्मत चमक गयी थी. कई खिलाड़ियों के ऊपर तो दिल खोलकर पैसा लुटाया गया था लेकिन उनपर जितना पैसा खर्च किया गया था वो उसके मुताबिक प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो रहे है. वो उतना तो छोडो उसका कुछ प्रतिशत भी सहयोग देने में सफल नहीं हो रहे है. वो एक एक रन बनाने के लिए तरसा रहे है. तो चलिए जानते हैं कौन हैं वो खिलाड़ी जो आईपीएल में इस बार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है.
पंत, कोहली, अय्यर और क्लासेन हो रहे हैं फ्लॉप
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इस बार आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन और भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली है. इन सभी खिलाड़ियों के ऊपर जमकर पैसा लुटाया गया था लेकिन ये अभी तक प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो रहे है जिसके चलते इनकी टीम भी संघर्ष कर रही है.
17 रन ही बना पाए हैं ऋषभ
आईपीएल इतिहास के ससे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत को इस बार लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ में खरीदा था. उन्होंने अभी तक इस सीजन 3 मैच खेले है जिसमें उन्होंने लगभग 6 की औसत से 17 रन बनाये है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी सौ से कम का रहा है. वहीँ कीपिंग में भी ऋषभ ने कुछ गलतियां की है जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा है.
उम्मीद पर खरे नहीं उतरे विराट
वहीँ टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को इस बार आरसीबी ने 21 करोड़ में रिटेन किया था. लेकिन इस बार उनका प्रदर्शन भी उनके स्तर के हिसाब से नहीं हो रहा है. विराट ने इस सीजन अभी तक 3 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 32 की औसत से 97 रन बनाये है. उनकी टीम को पिछले मच में बुरी तरह से हार का समाना करना पड़ा था अगर उनकी फॉर्म ऐसी ही रहती है तो उनका प्लेऑफ में जाना मुश्किल हो सकता है.
अय्यर और क्लासेन के प्रदर्शन पर भी उठ रहे है सवाल
केकेआर ने इस बार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पर बड़ा दांव खेलते हुए 23.75 करोड़ में खरीदा था. लेकिन इस सीजन वो भी संघर्ष ही कर रहे है. अय्यर ने इस सीजन अभी तक 3 मुकाबलों में 3 की औसत से 9 रन बनाये है जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 से कम रहा है.
वहीँ साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को इस बार हैदराबाद की टीम ने 23 करोड़ में रिटेन किया था लेकिन वो इस सीजन अभी तक कुछ ऐसा करने में सफल नहीं हुए है. उन्होंने अभी तक खेले 3 मैचों में लगभग 31 की औसत से 92 रन बनाये है. उनके फ्लॉप शो के चलते हैदराबाद की टीम काफी संघर्ष कर रही है.
Also Read: बांग्लादेश का ये क्रिकेटर शिवजी की भक्ति में लीन, पशुपतिनाथ जाकर चमत्कारी शिवलिंग के किए दर्शन