England
England

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) कुछ ही दिनों के बाद भारतीय दौरे पर आने वाली है और इस दौरे पर टीम 5 मैचों की टी20 और 3 मैचों की ओडीआई सीरीज खेलने के लिए आ रही है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा इस दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है और अब जल्द से जल्द बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा भी स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन दोनों ही शृंखलाओं के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा उसमें कई खिलाड़ियों को जगह नहीं दी जाएगी। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।

England के खिलाफ नहीं मिलेगी इन खिलाड़ियों को जगह

भारतीय फैंस को बड़ा झटका, 4 बड़े खिलाड़ी इंग्लैंड टी-वनडे सीरीज से बाहर, नहीं खेलेंगे एक भी मैच 1

जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पीठ दर्द की समस्या से जूझ रहे थे और इसी वजह से इन्हें मेडिकल टीम की देख-रेख में रखा गया है। बुमराह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से भारतीय टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण हैं। इसी वजह से यह कहा जा रहा है कि, भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) ओडीआई और टी20 की सीरीज में इन्हें चयनकर्ताओं के द्वारा मौका नहीं दिया जाएगा।

केएल राहुल

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक केएल राहुल को भी भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) ओडीआई और टी20 की सीरीज में भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा जगह नहीं दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केएल राहुल ने चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले मैनेजमेंट से कुछ मैचों का आराम मांगा था। ताकि इस मेगा इवेंट के लिए ये पूरी तरह से फ्रेश रहें और बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएं।

रियान पराग

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रियान पराग ने श्रीलंका के खिलाफ ओडीआई सीरीज में शानदार खेल दिखाया था और इस सीरीज के प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा था कि, अब इनकी जगह लगभग पक्की हो चुकी है। मगर अभी तक इन्हें नेशनल क्रिकेट अकादमी के द्वारा फिटनेस का सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, बिना सर्टिफिकेट के किसी इंजर्ड खिलाड़ी को टीम इंडिया में नहीं शामिल किया जा सकता है।

मयंक यादव

युवा खिलाड़ी मयंक यादव ने भारतीय टीम के लिए आगाज तो शानदार किया था लेकिन इसके बाद ही ये बुरी तरह से इंजर्ड हो गए। मगर ये उम्मीद तो जताई जा रही थी कि, भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) ओडीआई और टी20 की सीरीज के पहले ये पूरी तरह से फिट हो जाएंगे और इन्हें स्क्वाड में मौका दिया जाएगा। लेकिन अभी तक इनकी फिटनेस को लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।

इसे भी पढ़ें – ‘वो द@$%#% है…..’ इस वजह से गौतम गंभीर के खिलाफ जहर उगल रहे मनोज तिवारी, दोगला इंसान बताने के राज का हुआ पर्दाफाश

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...