IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इस सीजन के लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। लेकिन इस टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही 4 खिलाड़ियों को काफी बड़ा झटका लग गया है।
यह झटका किसी और ने नहीं बल्कि बीसीसीआई ने दिया है। चूंकि बोर्ड अब उन खिलाड़ियों की आईपीएल सैलरी को कम करने वाली है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और किस वजह से ऐसा किया जा रहा है।
इन खिलाड़ियों की कटेगी सैलेरी
बता दें कि बीसीसीआई ने जिन-जिन खिलाड़ियों के सैलरी से कटौती करने का फैसला किया है उनमें आवेश खान, मयंक यादव, अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई और लॉकी फर्ग्यूसन का नाम शामिल है। मालूम हो कि यह सभी खिलाड़ी आईपीएल 2025 के शुरुआती मैचों से बाहर हैं, जिस इनकी सैलरी में से कटौती होने वाली है।
इस वजह से होगी सैलरी में कटौती
दरअसल, जो भी खिलाड़ी अपनी आईपीएल टीमों के साथ लेट जुड़ते हैं या फिर वह इंजरी के चलते शुरुआती मैचों का हिस्सा नहीं रहते। उन्हें उस मैचों की सैलरी नहीं मिलती और यह चारों खिलाड़ी भी आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच मिस करने वाले हैं, जिस वजह से इनकी सैलरी में कटौती होगी।
मालूम हो कि आवेश खान, मयंक यादव और लॉकी फर्ग्यूसन इस समय इंजर्ड हैं और इसके चलते वह आईपीएल 2025 के स्टार्टिंग के मैचों में खेलते नजर नहीं आ सकेंगे। वहीं अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई ने निजी कारणों की वजह से शुरुआती मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है।
करोड़ो में है इन खिलाड़ियों की सैलरी
बता दें कि आईपीएल 2025 में आवेश खान, मयंक यादव, लॉकी फर्ग्यूसन और अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई सभी को भारी कीमत मिली है। इस सीजन आवेश खान को 9.75 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने खेमें में शामिल किया है। वहीं मयंक को लखनऊ ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। इसके अलावा फर्ग्यूसन और ओमरज़ाई को क्रमशः 2 और 2.40 करोड़ रुपये में ख़रीदा गया है। फर्ग्यूसन और ओमरज़ाई दोनों को पंजाब किंग्स ने ख़रीदा है।