गंभीर (Gambhir): इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाना है। 22 नवंबर से सीरीज की शुरुआत हो रही है। जिसके चलते दोनों टीमें कोलकाता पहुंच चुकीं हैं। इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड पिछले 10 साल से कोई भी टी20 सीरीज नहीं खेल पाई है।
लेकिन अब इंग्लैंड टीम मजबूत नजर आ रही है और सीरीज में जीत हासिल करना चाहेगी। इंग्लैंड टी20 सीरीज में कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं। जिन्हें हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) प्लेइंग 11 में मौका नहीं दे सकते हैं और यह 4 खिलाड़ी केवल मैच के दौरान पानी पिलाते दिख सकते हैं।
Gambhir नहीं दे सकते हैं मौका
इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में 4 ऐसे खिलाड़ी हैं। जिन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलनी मुश्किल नजर आ रही है। क्योंकि, हेड कोच गौतम गंभीर (Gambhir) टीम में बदलाव नहीं करना चाहेंगे और पहले से सेट प्लेइंग 11 के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
जिसके चलते इंग्लैंड टी20 सीरीज में ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा को मौका नहीं मिल सकता है। क्योंकि, इन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। जिसके चलते यह सभी 4 खिलाड़ी पानी पिलाते दिख सकते हैं।
सभी खिलाड़ियों से होगी उम्मीद
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 5 टी20 मैचों की सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जिसके चलते संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा से टीम को काफी उम्मीदें रहेंगी।
क्योंकि, इन तीनों खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। जबकि ऑलराउंडर खिलाड़ियों में अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी और हार्दिक पांड्या से कप्तान सूर्यकुमार यादव को काफी उम्मीदें होंगी। वहीं, तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी के ऊपर निगाहें रहेंगी।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया कास स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।