IPL 2025 का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वाईजैग के मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों के आगे हैदराबाद के बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे थे और ये 163 रनों पर ही सिमट गए। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया और इनकी टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
Delhi Capitals की गेंदबाजी के आगे फेल हुए हैदराबाद के बल्लेबाज
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला इनके लिए भारी पड़ गया। हैदराबाद को पहला झटका अभिषेक शर्मा के रूप में पारी के पहले ही ओवर में लग गया था। हैदराबाद की टीम के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर आउट होते रहे और इस मुकाबले में हैदराबाद ने 18.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर 163 रन बनाए। हैदराबाद की तरफ से अनिकेत वर्मा ने 41 गेदों में 74 रनों की पारी खेली। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 5 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Delhi Capitals ने आसानी से किया रनचेज
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के द्वारा दिए गए 164 रनों के लक्ष्य का पीछा दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने शानदार अंदाज में किया। दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने भी आक्रमक रुख को अपनाए रखा और इस मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 16 ओवरों में 3 विकेटों के नुकसान पर 166 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए इस मुकाबले में फ़ाफ़ डु प्लेसिस ने 27 गेदों में 50 रनों की आतिशी पारी खेली। इनके अलावा जैक फ्रेजर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल ने भी उपयोगी पारियाँ खेल दिल्ली की झोली में मैच को डाल दिया।
मुकाबले में चमके अक्षर के 4 खिलाड़ी
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान अक्षर पटेल अपनी कप्तानी के लिए मशहूर हो रहे हैं। ये अपने खिलाड़ियों का सही से इस्तेमाल करते हुए उनके बेहतरीन प्रदर्शन निकालते हैं। इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी करते हुए 5 खिलाड़ियों को आउट किया तो वहीं कुलदीप यादव ने भी 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं बल्लेबाजी के दौरान डु प्लेसिस ने जहां अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं युवा खिलाड़ी अभिषेक पोरेल ने ताबड़तोड़ अंदाज में 34 रन बनाए।
इसे भी पढ़ें – ‘उसने मेरी ज़िंदगी..’, इस शख्श ने रायुडू को 2019 वर्ल्ड कप से किया था बाहर, अब DC vs SRH की कमेंट्री में अंबाती ने किया ट्रोल