Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

श्रीलंका दौरे की टीम आते ही अगले 24 घंटों में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये 4 सीनियर भारतीय खिलाड़ी

श्रीलंका दौरे की टीम आते ही अगले 24 घंटों में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये 4 सीनियर भारतीय खिलाड़ी 1

भारतीय टीम (Team India): भारतीय टीम को 27 जुलाई से श्रीलंका के दौरे पर जाना है, जहाँ दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है.

श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दौरे के लिए टीम के आने के साथ ही अब भारत के 4 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें मौका मिलना बहुत ही मुश्किल है और अब वे सन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इस लिस्ट में टीम इंडिया के कई बड़े दिग्गज खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.

शिखर धवन ले सकते हैं सन्यास

श्रीलंका दौरे की टीम आते ही अगले 24 घंटों में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये 4 सीनियर भारतीय खिलाड़ी 2

भारत के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया है और अब उन्हें श्रीलंका के खिलाफ भी टीम में शामिल नहीं गया है. ऐसे में अब धवन के पास सन्यास लेने के अलावा अन्य कोई भी विकल्प नहीं बचा है.

शिखर को आखिरी बार टीम इंडिया से खेलने का मौका साल 2022 में मिला था और उसके बाद से ही उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है. ऐसे में धवन जल्द ही सन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

रविंद्र जडेजा कर सकते हैं सन्यास का ऐलान

दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी-20 फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान किया था लेकिन वे वनडे क्रिकेट में खेलना चाहते थे. हालाँकि, अब श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है.

टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर बन चुके हैं और अब वे एक नई टीम बनाना चाहते हैं और ऐसे में अब वनडे क्रिकेट में उन्हें मौका मिलना मुश्किल ही लग रहा है और जडेजा इस फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

इशांत शर्मा को भी नहीं मिलेगा मौका

भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें भविष्य में मौका मिलना बहुत ही मुश्किल है और ऐसे में आने वाले समय में वे अपने सन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

इशांत ने टीम इंडिया के लिए आखिरी कोई मैच साल 2021 में खेला था और आने वाले समय में उन्हें मौका भी नहीं मिलने वाला है.

उमेश यादव भी ले सकते हैं सन्यास

स्टार पेसर उमेश यादव (Umesh Yadav) भारतीय टीम से हमेशा ही अंदर-बाहर होते रहे हैं और अब उन्हें टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. यादव को टीम इंडिया की तरफ से पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला था.

हालाँकि, उन्होंने टीम की तारफ से सीमित ओवर के प्रारूप में साल 2022 में कोई मैच खेला था और ऐसे में उन्हें आगे आने वाले समय में मौका मिलना बहुत ही मुश्किल है और वे लिमिटेड ओवर फॉर्मेट से जल्द ही सन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: जय शाह ने ईशान किशन को दिया आखिरी मौका, टीम इंडिया में करनी है वापसी, तो करना होगा ये काम 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!