Posted inक्रिकेट न्यूज़, क्रिकेट

वापसी के झूठी आस लिए अभी भी बैठे हुए ये 4 सीनियर भारतीय खिलाड़ी, गंभीर-जय शाह अब कभी नहीं देंगे मौका

वापसी के झूठी आस लिए अभी भी बैठे हुए ये 4 सीनियर भारतीय खिलाड़ी, गंभीर-जय शाह अब कभी नहीं देंगे मौका 1

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में अभी भी कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस उम्मीद में आस लगाए बैठे हैं कि उन्हें आने वाले समय में टीम इंडिया से खेलने का मौका मिल सकता है. हालाँकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह और नए हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें कभी भी मौका नहीं देने वाले हैं.

भारत में फिलहाल 4 ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हे आने वाले समय में मौका नहीं मिलने वाला है और वे वापसी की उम्मीद में झूठी आस लगाए हुए बैठे हैं. इन खिलाड़ियों की सन्यास लेने की उम्र हो चुकी है लेकिन अब तक उन्होंने सन्यास की घोषणा नहीं की है.

पियूष चावला को नहीं मिलेगा मौका

भारत के स्टार स्पिनर पियूष चावला (Piyush Chawla) पिछले लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन उन्होंने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास की घोषणा नहीं की है. हालाँकि, उन्हें आने वाले समय में मौका मिलना बहुत ही मुश्किल लग रहा है.

चावला फिलहाल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नजर आते हैं लेकिन उन्हें टीम इंडिया से आखिरी बार खेलने का मौका साल 2012 में मिला था लेकिन उन्होंने अब तक सन्यास का ऐलान नहीं किया है.

अमित मिश्रा ने भी नहीं लिया है अब तक सन्यास

वापसी के झूठी आस लिए अभी भी बैठे हुए ये 4 सीनियर भारतीय खिलाड़ी, गंभीर-जय शाह अब कभी नहीं देंगे मौका 2

भारत के एक और स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल रहा है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अभी तक अपने सन्यास की घोषणा नहीं की है.

अमित आईपीएल में लखनऊ के साथ हैं और उन्होंने भारत की तरफ से आखिरी बार साल 2017 में खेला था और उसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया की तरफ से खेलने को नहीं मिला है और फिलहाल उनकी उम्र 41 साल है.

मोहित शर्मा की भी टीम इंडिया में नहीं होगी वापसी

भारत के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) भले ही आईपीएल में लगातार खेल रहे हैं लेकिन उन्हें टीम इंडिया में मौका मिलना बहुत ही मुश्किल है. मोहित फिलहाल गुजरात की टीम का हिस्सा हैं और उनकी तरफ से अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं.

मोहित ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास का ऐलान नहीं किया है और उन्हें लंबे समय से टीम इंडिया में नहीं चुना गया है. उन्होंने भारत के लिए आखिरी बार साल 2015 में क्रिकेट खेला था और पिछले 9 सालों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.

ऋद्धिमान साहा की भी नहीं होगी वापसी

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wridhiman Saha) भी पिछले लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्हें भी आने वाले समय में मौका मिलना बहुत ही मुश्किल है.

साहा एक बेहतरीन विकेटकीपर हैं लेकिन वे पिछले 3 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. साहा को अब टीम इंडिया में जगह मिलनी बहुत ही मुश्किल है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेला था.

ये भी पढें: श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए गंभीर ने तैयार की 15 सदस्यीय टीम इंडिया, अपने 5 दोस्तों को दिया मौका, चुना टीम का नया कप्तान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!