चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में खेली जाएगी और इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जायेगा. चैंपियंस ट्रॉफी का ये नौंवा सत्र है और ये लगभग 8 सालों के बाद आयोजित किया जा रहा है.
इसके पहले चैंपियंस ट्रॉफी साल 2017 में इंग्लैंड में खेली गयी थी जिसे पाकिस्तान ने जीता था, और पिछली बार भारतीय टीम रनर अप रही थी लेकिन इस बार भारतीय टीम का लक्ष्य ख़िताब जीतने का होगा और इसके बाद कुछ खिलाड़ी संन्यास ले सकते है.
Champions Trophy के बाद संन्यास ले सकते हैं ये खिलाड़ी
रोहित शर्मा- भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा लगातार ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है और यही कारण है कि उन्होंने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में नहीं खेलने का फैसला किया था. वो इंग्लैंड के खिलाफ भी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है. भारतीय सेलेक्टर्स ने भी रोहित शर्मा से बात की है और उन्हें बताया है कि अब वो उन्हें आगे खेलते हुए नहीं देख रहे है जिसकी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है और उसके बाद वो संन्यास ले सकते है.
विराट कोहली- विराट कोहली पिछले दशक के भारत के सबसे बड़े बल्लेबाज है. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को ऐसे मैच जीता के दिए है जिसको कोई सोच भी नहीं रहा था, लेकिन अब वो पिछले कई सैलून से लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन अब भारतीय टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स उनसे आगे देखने की सोच रहे है जिकी वजह से उन्हें संन्यास ले सकते है.
रविंद्र जडेजा – भारतीय क्रिकेट के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा भी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते है. रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन ख़राब नहीं है लेकिन बीते कुछ समय में वाइट बॉल में उनकी बल्लेबाजी को लेकर काफी सवाल उठ रहे है और गंभीर की पसंद वाशिंगटन सुन्दर है जिसकी वजह से रविचंद्रन अश्विन संन्यास लेना पड़ा था और अब उन्हीं की वजह से जडेजा को भी संन्यास लेना पड़ सकता है.
मोहम्मद शमी- टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहममद शमी भी लम्बे अरसे से चोट से जूझ रहे थे जिसके कारण उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप के बाद लगभग एक साल तक कोई क्रिकेट नहीं खेला था. अभी उन्होंने वापसी की है लेकिन वो पहले की तरह नहीं खेल पा रहे है जिसकी वजह से अब वो संन्यास ले सकते है.