Playoff: अब आईपीएल का 18वां संस्करण धीरे-धीरे अपनी टॉप टीमों की ओर बढ़ रहा है। लीग की 3 टीमें ऐसी हैं जोकि प्लेऑफ (Playoff) में पहुंचने की प्रबल दावेदार हैं। जिसमें सबसे पहले आरसीबी और मुंबई इंडियंस का नाम आता है। आरसीबी जहां 14 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर विराजमान है, टीम प्लेऑफ से बस एक कदम ही दूर है।
वहीं दूसरी ओर मुंबई 12 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। मुंबई ने जिस अंदाज में वापसी की है वह काबिल-ए-तारीफ है। मुंबई के इस फॉर्म को देखते हुए उनका प्लेऑफ (Playoff) में जाना लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन वहीं टूर्नामेंट में 4 टीमें ऐसी हैं, जिनका प्लेऑफ (Playoff) की रेस से बाहर जाना लगभग-लगभग तय है।
इन 4 टीमो का Playoff की रेस से बाहर होना लगभग तय
आईपीएल 2025 अब ऐसे मोड़ पर है जहां से सभी टीमें प्लेऑफ (Playoff) के लिए जंग लड़ रही है। लेकिन 4 टीम ऐसी हैं जोकि अपने खराब फॉर्म के कारण इस रेस से लगभग-लगभग बाहर हो सकती है। जिनमें चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स शामिल है। इन टीमों का यहां से प्लेऑफ का सफर तय करना काफी मुश्किल है।
CSK- आईपीएल की सबसे सफल टीमो में से एक चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन काफी खराब फॉर्म से गुजर रही है। बता दें टीम को 9 में से 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। अब चेन्नई अगर एक और मैच हारती है तो ऑफिशियली टीम टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो जाएगी। महज 2 जीत के साथ 5 बार की चैंपियन प्वाइंट्स टेबल में दसवें स्थान पर है।
SRH- पिछले साल की उपविजेता रही सनराइजर्स हैदराबाद भी इस सीजन काफी फ्लॉप फॉर्म से गुजर रही है। जिसमें टीम को 9 में से 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन पैट कमिंस का जादू नहीं चल पाया। जिस कारण टीम 6 अंक के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर है। ऐसी स्थिती के बाद टीम लगभग-लगभग प्लेऑफ से बाहर ही मानी जा रही है।
RR- तीसरी टीम जो आईपीएल की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती है वह राजस्थान रॉयल्स। राजस्थान रॉयल्स ने भले ही कल गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में शानदार जीत दर्ज की है लेकिन उसके बाद भी राज्सथान का यहां से प्लेऑफ में जाना मुश्किल है। राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में 6 अंक के साथ आठवें स्तान पर है।
दरअसल राजस्थान अगर बचे हुए सारे मैच भी जीतती है तो भी उनके 14 अंक ही होंगे जोकि प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए काफी नहीं रहेगा। जिस कारण राजस्थान भी इस रेस से लगभग बाहर ही हो गई है।
KKR- पिछले साल की चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह सीजन अब तक निराशाजनक रहा है। टीम 9 मैच में केवल 3 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। केकेआर भले ही अपने बचे हुए मैच में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ेगी लेकिन फिर भी यहां से टीम का प्लेऑफ में पहुंचना आसान नहीं होगा। केकेआर का पिछला मैच पंजाब किंग्स के साथ जोकि बारिश के धुल गया। अभी टीम के पास 7 अंक है। यहां से जीत की पटरी पर लौटना केकेआर के आसान नहीं होगा।
प्लेऑफ के लिए इन टीमों के बीच छिड़ जंग
प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे आरसीबी है जोकि 14 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर विराजमान है। वहीं चार टीमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के पास 12-12 अंक है। ये सभी टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं। वहीं पंंजाब किंग्स भी इस रेस में अभी बनी हुई है। टीम के पास 11 अंक है। क्योंकि पंजाब इस सीजन शानदार फॉर्म में दिखी है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 DC vs KKR LIVE BLOG, 48th MATCH: कोलकाता की पारी शुरू, क्रीज पर पहुंचे नरेन-गुरबाज