IPL 2025 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में हर दिन एक से बढ़ कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. हर दिन इस लीग में दांतों तले उंगली दबा देने वाले मुकाबले देखें जा रहे हैं. एक और जहां कई टीमों को खुशियां मिल रही है वहीं कई टीमों के लिए दुख की घड़ी भी है.
एक ओर जहां चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान की टीम में कप्तानों की बदली हुई है, वहीं अब आईपीएल में चार ऐसी
और टीम निकल कर सामने आ रही है जो अपने कप्तान को बदल सकती है. एक टीम तो ऐसी है जिसने अपने कप्तान को खूब सारे पैसे भी दिए हैं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो चार टीमें.
बीच सीजन ये 4 फ्रेंचाइजी बदल सकते अपना कप्तान
लखनऊ सुपर जायंट्स

इस सूची में पहला नाम है लखनऊ की टीम का. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत को टीम ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा था. शुरुआत में तो ऋषभ की कप्तानी में लखनऊ ने अच्छे प्रदर्शन किए थे लेकिन बाद में टीम थोड़ा लड़खड़ा गई. गौरतलब हो कि ऋषभ पंत इंजरी का शिकार हो गए हैं. ऋषभ के हाथों में टेप देखा गया था. ऐसा माना जा रहा है कि ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद निकोलस पूरन टीम की कमान संभाल सकते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स
इस सीजन अच्छे लय में नजर आ रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को एक कप्तान अक्षर पटेल का. अक्षर कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए थे. जिसके बाद शायद ही अब वो अगला मुकाबला खेलते हुए नज़र आयेंगे. अक्षर पटेल को लेफ्ट हैंड की उंगली में चोट आई है. अब अगर अक्षर टीम से बाहर होते हैं तो उनकी जगह टीम में फाफ डु प्लेसिस को शामिल किया जा सकता है. फाफ के पास कप्तानी का अनुभव भी है.
कोलकाता नाइट राइडर्स
अगला नाम है कोलकाता की टीम का कोलकाता की टीम के नियमित कप्तान अजिंक्य रहाणे दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए थे. उन्हें हाथों में चोट आई है. इसके साथ ही उन्हें कई स्टिच भी आई है. ऐसे में रहाणे शायद ही अगला मुकाबला खेल पाए. रहाणे की जगह टीम की कमान वेंकटेश अय्यर संभल सकते हैं. बता दें वेंकटेश अय्यर पहले से ही टीम के उपकप्तान है. ऐसे में वो टीम के आगे की जिम्मेदारी को संभाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL की फॉर्म से इस खिलाड़ी का हो सकता इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चयन, पहले भी हो चूका ऐसा बड़ा ब्लंडर
गुजरात टाइटंस
अगला नाम है गुजरात की टीम का. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल बैक इंजरी का शिकार हो गए हैं. ऐसे में वो शायद ही आगे के मुकाबले खेल पाए. ऐसे में अब ये उम्मीद की जा रही है कि गिल की जगह बाकी बचे मुकाबलों में राशिद खान टीम की कमान को संभाल सकते हैं. रशीद टीम में एक अनुभवी खिलाड़ी है. ऐसे में अगर गिल अगले मैच तक फिट नहीं हो पाते हैं तो उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है और रशीद के कांडों पर कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह को IPL 2025 में पड़े जोरदार थप्पड़ से याद आया पुराना वाला कांड, लाइव मैच में हरभजन सिंह ने दिया था इस घटना को अंजाम