These 5 countries including Pakistan are out of WTC final, now there is tough competition among these 4 teams including Africa for the final

WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून तक इंग्लैंड की मेजबानी में खेला जाना है। WTC फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है। हालांकि, अभी तक कौन सी 2 टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। यह कह पाना अभी थोड़ा मुश्किल है।

क्योंकि, अभी फाइनल में जगह बनाने की होड़ में 2 नहीं बल्कि 4 टीमों में कड़ी टक्कर चल रही है। हालांकि, इस बीच WTC फाइनल की रेस से कुल 5 टीमें लगभग बाहर भी हो गई हैं। जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट समेत 5 देश का नाम शामिल है। तो चलिए जानते हैं कि, WTC फाइनल में जाने की होड़ में कौन-कौन टीमें आगे चल रही हैं।

Advertisment
Advertisment

WTC फाइनल रेस ही बाहर हुई पाक टीम

पाकिस्तान समेत ये 5 देश WTC फाइनल से बाहर, अब FINAL के लिए अफ्रीका समेत इन 4 टीमों में कड़ी टक्कर 1

अभी पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने घर पर इंग्लैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। 3 टेस्ट मैचों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है और आखिरी मुकाबला खेला जाना है। हालांकि, इससे पहले खेले गए पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में पाक टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके चलते अब WTC फाइनल की रेस से पाक टीम लगभग बाहर हो गई है। वहीं, पाकिस्तान टीम अभी पॉइंट्स टेबल पर 8वें स्थान पर है।

ये 4 टीमें भी हो सकती हैं बाहर

बता दें कि, पाकिस्तान टीम के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस से वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश टीम भी लगभग बाहर हो चुकी हैं। क्योंकि, अब ये टीमें अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल करती हैं तो इसके बाद भी टीम निचले ही पायदान पर रह सकती है। अभी पॉइंट टेबल पर सबसे निचले पायदान पर वेस्टइंडीज टीम काबिज है।

इन 4 टीमों के बीच होगी कड़ी टक्कर

WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड टीम के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। जिसके चलते अभी भी कौन सी टीम फाइनल में जगह बनाएगी यह कहना बहुत मुश्किल है।

Advertisment
Advertisment

हालांकि, अभी पॉइंट्स टेबल को देखते हुए यह कहना भी गलत नहीं होगा की फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम भारत बन सकती है। क्योंकि, टीम इंडिया अभी पॉइंट्स टेबल पर सबसे ऊपर चल रही है। जबकि दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया टीम काबिज है।

यहां देखें WTC पॉइंट्स टेबल

पाकिस्तान समेत ये 5 देश WTC फाइनल से बाहर, अब FINAL के लिए अफ्रीका समेत इन 4 टीमों में कड़ी टक्कर 2

Also Read: 6,6,6,6,6,4,4,4,4…. रणजी में चमका विराट कोहली का सबसे बड़ा दुश्मन, इतिहास रचते हुए अकेले खेल डाली 377 रन की ताबड़तोड़ पारी