Champions Trophy: टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के कुछ ही महीनो के अंदर ही एक और आईसीसी ख़िताब अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर ये दिखा दिया है कि क्यों इंडिया को एक डॉमिनेटिंग टीम माना जाता है. चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतने में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को बड़ा योगदान था.
हालाँकि कुछ खिलाड़ी ऐसे है जिनको अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम में जगह मिलना मुश्किल हो सकता है. टीम इंडिया को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे में टीम इंडिया को इंग्लंड के विरुद्ध 5 टेस्ट मैच खेलने है. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं वो खिलाड़ी जिनको इंग्लैंड टेस्ट में जगह मिलना मुश्किल हो सकता है.
हार्दिक की फिटनेस के चलते उनका टेस्ट खेलना मुश्किल!
आपको बता दें कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर हार्दिक पांड्या, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर हो सकते है. इन सभी खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिलना काफी मुश्किल हो सकता है. दरसअल हार्दिक पांड्या फिटनेस के चलते टेस्ट किकेट नहीं खेलते है और वो पिछले कुछ समय से टीम में अपने आपको अवेलेबल नहीं कर रहे है.
हर्षित की वापसी होना कठिन
वहीँ तेज गेंदबाज हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया गया था लेकिन वो उस सीरीज में कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे और उसके चलते उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. हर्षित की जगह पर प्रसिद्ध को मौका दिया गया था और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीँ वनडे क्रिकेट में टीम में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर ने काफी अच्छा कमबैक किया था लेकिन उन्हें इस सीरीज में मौका नहीं मिल सकता है. अय्यर शार्ट पिच गेंदों के समाने कमजोर है और टेस्ट में उनकी ये कमजोरी सबके सामने फिर से उजागर न हो अजय इसलिए उन्हें टीम में मौका नहीं दिया जा सकता है.
वरुण की फिटनेस के चलते नहीं दी जा सकती हैं जगह
वहीँ चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी गेंदों का जोहर दिखाने वाले वरुण को भी इंग्लैंड के खिलाफ टीम में मौका नहीं मिल सकता है. वरुण का रेड बॉल क्रिकेट में रिकॉर्ड अच्छे नहीं है और उनकी फिटनेस भी ऐसी नहीं है कि वो टेस्ट क्रिकेट खेल सकें.
Also Read: शुभमन गिल ने सारा तेंदुलकर को दिया धोखा, अब इस भारतीय अभिनेत्री के साथ चला रहे चक्कर!