These 5 Indian players announced their retirement before the fourth test, will now play cricket for America

सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwari)

साल 2010 में भारतीय टीम के लिए 3 वनडे मुकाबले खेलने वाले सौरभ तिवारी ने भी बीते सप्ताह क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ऐसे में काफी फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि वह अमेरिका या बाकि अन्य देशों के लिए लीग क्रिकेट खेल सकते हैं। बता दें कि साल 2010 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले सौरभ तिवारी को केवल 3 ही इंटरनेशनल मुकाबले खेलने का मौका मिल सका था, जिस दौरान उन्होंने 49 रन बनाए थे। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8076 (116 मैच), लिस्ट ए में 4050 (116 मैच) और टी20 क्रिकेट में 3454 रन (181 मैच) दर्ज हैं।

फैज फजल (Faiz Fazal)

साल 2016 में टीम इंडिया के लिए 1 वनडे मुकाबले खेलने वाले फैज फजल ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जिस वजह से कई फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि वह अमेरिका या बाकि अन्य देशों के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं। बता दें कि साल 2016 में उन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपना एकमात्र वनडे मुकाबला खेलने का मौका मिला था, जहां उनके बल्ले से 55* रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली थी। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9184 (138 मैच), लिस्ट ए में 3641 (113 मैच) और टी20 क्रिकेट में 1273 रन (66 मैच) दर्ज हैं।

धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni)

अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मशहूर धवल कुलकर्णी को साल 2014 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिला था, जिसके बाद उन्हें भारत के लिए 14 मुकाबले खेलने खेलने के मौके मिले। लेकिन अंत में मैनेजमेन्ट ने साल 2016 के बाद उन्हें कभी भी टीम में जगह नहीं दी और अब उन्होंने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने भारत के लिए वनडे में 19 (12 मैच) और टी20आई में 3 (2 मैच) विकेट चटकाए थे। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 281 (95 मैच), लिस्ट ए में 223 (130 मैच) और टी20 क्रिकेट में 154 (162 मैच) विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: कोडी रोड्स नहीं बल्कि ये 3 दिग्गज दे सकते थे रोमन रेंस को WrestleMania XL में कड़ी चुनौती, बिग डॉग को चबवा डालते लोहे के चने