Duleep Trophy

Duleep Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट (Test Aeries) मैचों की सीरीज से पहले बीसीसीआई (BCCI) के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के लिए टीम का ऐलान किया है। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) के कई दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दे दिया गया है और इसके साथ ही कई खिलाड़ियों बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

Duleep Trophy में नहीं मिला मौका, पांच खिलाड़ी कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

ishant sharma test
Ishant Sharma

टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने दिलीप ट्रॉफी जैसे घरेलू क्रिकेट टीम में भी मौका देने लायक नहीं समझा। यह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके बिना एक समय टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन की कल्पना करना भी मुश्किल था। लेकिन बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इन्हें दिलीप ट्रॉफी के लायक भी नहीं समझा। ऐसे में टीम इंडिया के यह पांच दिग्गज संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Ishant Sharma और Pujara-Rahane कर सकते हैं संन्यास का ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और उमेश यादव एक समय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हुआ करते थे। इनके अलावा चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे के बिना तो टेस्ट टीम के प्लेइंग इलेवन की कल्पना करना भी मुश्किल था। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज के हीरो रहे हनुमा विहारी को भी दिलीप ट्रॉफी में मौका नहीं दिया गया है और बीसीसीआई की ओर से यह संकेत है कि टीम इंडिया में इन खिलाड़ियों के लिए वापसी के सारे रास्ते बंद हो चुके हैं। ऐसे में यह सभी खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

Rohit Sharma, Virat Kohli और Jasprit Bumrah को आराम

टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दिलीप ट्रॉफी में आराम दिया गया है। अब यह तीनों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेंगे। इसके बाद टीम इंडिया को कई सारी टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है।

यह भी पढ़ें: ‘6,6,6,6,6…,’ CSK के अगले विकेटकीपर ने टेस्ट फॉर्मेट में मचाया कोहराम, गेंदबाजों को खूब पीटा, सहवाग के अंदाज में जड़ा तिहरा शतक