IPL 2025: आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग है और इसमें दुनिया भर के बेहतरीन खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेते है और अपना लोहा मनवाने को कोशिश करते है। आईपीएल जीतना अब आसान नहीं है और इसको जीतने में काफी मेहनत लगती है।
क्रिकेट एक टीम गेम है इसे कोई अकेला खिलाड़ी नहीं जीता सकता है अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता वाली कहावत क्रिकेट में बिलकुल फिट बैठती है। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब मिलता है वैसे ही आईपीएल में भी ये अवॉर्ड दिया जाता है जो खिलाड़ी पूरे सीजन में अच्छा प्रदर्शन करता है उसे ये इनाम या जाता है।
इस समय इस रेस में कई दिग्गज खिलाड़ी लगे हुए है लेकिन अंत में किसी एक को ही ये ट्रॉफी मिलेगी। तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो खिलाड़ी जो इस ट्रॉफी को जीतने के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अभी सबसे आगे चल रहे है। एमवीपी (MVP) बनने पर खिलाड़ी को आखिरी में एक ट्रॉफी और 10 लाख रुपए का प्राइज मिलता है।
ये खिलाड़ी जीत सकते हैं ‘IPL 2025’ में Man Of the Tournament
निकोलस पूरन– वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन को इस बार लखनऊ की टीम ने रिटेन किया था और उन्होंने इस सीजन प्रदर्शन करके ये भी दिखा दिया है कि उनको रिटेन करने का फैसला बिल्कुल सही था।
पूरन ने अभी तक आईपीएल में काफी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है जिसके चलते लखनऊ की टीम अभी प्वाइंट टेबल में भी ऊपर है और उनके और पर ऑरेंज कैप भी विराजमान है और वो मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर की लिस्ट में भी टॉप पर चल रहे है।
पूरन ने इस आईपीएल में 8 मैच खेले है जिनकी 8 परियों में उन्होंने 52.57 की औसत और 205 की स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाए है, जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल है। इसके चलते वो इस समय मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर भी बने हुए है। उनके नाम अभी 198.5 पॉइंट्स है और वो ऐसा ही खेलते रहे तो वो ये खिताब जीत सकते है।
साईं सुदर्शन– भारत के उभरते हुए सितारे साईं सुदर्शन ने एक बार फिर से दिखा दिया कि क्यों उन्हें इतना प्रतिभाशाली बोला जाता है। साईं को गुजरात की टीम ने रिटेन किया था और उन्होंने अपनी रिटेंशन को बिल्कुल सही करार दिया है। वो जिस तरीके से प्रदर्शन कर रहे है उससे वो जल्दी हो भारत के लिए रेगुलर खेलते हुए दिख सकते है।
साईं ने इस सीजन अभी तक 7 मुकाबले खेले है जिनकी 7 पारियों में उन्होंने 52.14 की औसत और 153 के स्ट्राइक रेट से 365 रन बनाए है और वो पूरन से ऑरेंज कैप में मात्र 3 रन पीछे है जबकि उन्होंने 1 पारी कम खेली है। वो मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है, उनके इस समय 151.5 पॉइंट्स है।
सुनील नरेन– वेस्टइंडीज के दिग्गज मिस्ट्री गेंदबाज आईपीएल में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते है। वो इसके पहले 3 बार ये खिताब जीत चुके है को कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा है। इससे ज्यादा आज तक किसी ने ये अवॉर्ड नहीं जीता है। सुनील नरेन एक बार फिर से इस अवार्ड को जीतने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे है।
सुनील नरेन के अगर प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने इस सीजन अभी तक बल्लेबाजी में 6 मैचों में 21.66 की औसत और 185 के स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए है। जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 22 की औसत और 7.32 की इकोनॉमी से 7 विकेट लिए है। वहीं मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर में वो तीसरे नंबर पर है, उनके 141.5 पॉइंट्स है।
यशस्वी जायसवाल– टीम इंडिया के नए सितारे यशस्वी जायसवाल की इस आईपीएल की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी लेकिन अब उनकी गाड़ी सही रास्ते पर लौट आई है और अब उन्होंने अपनी फॉर्म पकड़ ली है जिसके चलते अब विपक्षी टीमों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वो लगातार हर मैच में रन बना रहे है जिससे सामने वाली टीमों को मुश्किलात का सामना करना पड़ रहा है। यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन अभी तक 8 मैच खेले है जिनकी 8 परियों में 38.37 की औसत और 139 के स्ट्राइक रेट से 307 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए है। यशस्वी के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर में चौथा स्थान है और उनके 139.5 पॉइंट्स है।
एडन मार्करम– साउथ अफ्रीका के टी20 कप्तान एडन मार्करम के पिछले कुछ आईपीएल अच्छे नहीं का रहे थे, जिसकी वजह से टीमें उन्हें लेने के लिए उत्साहित नहीं थी लेकिन इस बार लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने उनके ऊपर दांव खेला और वो उसमें सफल भी साबित हुए है।
मार्करम उनके भरोसे पर बिल्कुल खरे साबित हुए है। मार्करम ने इस सीजन अभी तक 8 मैच खेले हैं जिनकी 8 परियों में 34.25 की औसत और 149 के स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए है और 3 अर्धशतक भी जड़े है। मार्करम मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर की लिस्ट में पांचवे नंबर पर है और वो अगर ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो वो ये खिताब जीत भी सकते है। मार्करम के अभी 8 मैचों में 139 पॉइंट्स है।
Player MVP Points
Nicholas Pooran 198.5
Sai Sudarshan 151.5
Sunil Narine 141.5
Yashasvi Jaiswal 139.5
Aiden Markram 139.0