Gautam Gambhir

Gautam Gambhir:भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की टी20आई सीरीज की तैयारियों में लगे हुए हैं। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बतौर हेड कोच (Head Coach) अपने पहले दौरे पर श्रीलंका में गए थे, जहां टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में तो 3-0 से जीत दर्ज की थी, लेकिन वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था।

मनमानी करने वाले खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं Gautam Gambhir

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

बेहद सख्त मिजाज के माने जाने वाले गौतम गंभीर भारत बनाम बांग्लादेश की सीरीज के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को बाहर कर सकते हैं। श्रीलंका में भारतीय क्रिकेट टीम के रोहित शर्मा की कप्तानी में श्रीलंका जैसी कमजोर टीम से हारने के बाद गौतम गंभीर काफी नाराज चल रहे हैं और इन खिलाड़ियों पर गौतम गंभीर नजर बनाकर रखे हुए हैं। अगर अब ये खिलाड़ी मनमानी करते हैं, तो इन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

Hardik Pandya, Virat Kohli समेत ये खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर और इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेने से मना कर दिया था, जिसके बाद भारत को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, विराट कोहली भी कभी ब्रेक ले लेते हैं, जिससे टीम को नुकसान उठाना पड़ता है। इसके साथ उल्टी-सीधी टिप्पणी करने वाले रियान पराग और लगातार मौके के बाद भी अपने खेल में सुधार नहीं करने वाले शुभमन गिल को टीम इंडिया से बाहर कर सकते हैं।

यह पांच खिलाड़ी ले सकते हैं, इन खिलाड़ियों की जगह

भारतीय क्रिकेट टीम से इन पांच खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद हार्दिक पांड्या की जगह नीतीश कुमार रेड्डी, विराट कोहली की जगह ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग की जगह वेंकटेश अय्यर, जसप्रीत बुमराह की जगह मयंक यादव और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल की जगह अभिषेक शर्मा को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है। और अगर यह खिलाड़ी शानदार परफॉर्मेंस करते हैं, तो इनकी जगह पक्की हो सकती है।

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: ओलंपिक 2028 से पहले भारतीय खिलाड़ियों को लगा 440 वोल्ट का झटका, टीम इंडिया पूरे टूर्नामेंट से हो गई बाहर