Mumbai Indians
Mumbai Indians

Mumbai Indians: IPL 2025 को लेकर बीसीसीआई और फ्रेंचाईजियों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है और आए दिन आईपीएल से जुड़े हुए अपडेट मिलते रहते हैं। बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा नियम बनाया गया है कि, फ्रेंचाइजी अधिकतम 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है और इसके साथ ही एक खिलाड़ी को राइट टू मैच नियम (RTM) के तहत अपने साथ जोड़ने का फैसला कर सकती है।

जब से इस नए नियम के बारे में जानकारी मिली है तो सभी समर्थक अपनी पसंदीदा टीमों के रिटेन और राइट टू मैच नियम (RTM) खिलाड़ियों की सूची को तैयार करने में जुट गए हैं। इन्हीं नियमों को आधार बनाते हुए क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने मुंबई इंडियंस के रिटेन और राइट टू मैच नियम (RTM) खिलाड़ियों की सूची को तैयार किया है।

Advertisment
Advertisment

75 करोड़ का है पर्स

मीडिया की खबरों को मानें तो बीसीसीआई ने रिटेन खिलाड़ियों के लिए 75 करोड़ रुपए का पर्स निर्धारित किया है। इसमें से पहला और चौथा खिलाड़ी 18 करोड़ रुपए की श्रेणी में होगा जबकि, दूसरा और पाँचवाँ खिलाड़ी 14 करोड़ की कैटेगरी में शामिल होगा। इसके साथ ही तीसरा खिलाड़ी 11 करोड़ रुपए में टीम के साथ जुड़ता हुआ दिखाई दे सकता है। इन 5 खिलाड़ियों में से फ्रेंचाइजी को एक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी को भी रखना होगा, जबकि राइट टू मैच नियम (RTM) के तहत टीम में दोबारा शामिल होने वाले खिलाड़ी के लिए कैटेगरी का निर्धारण नहीं किया गया है।

Mumbai Indians कर सकती है इन खिलाड़ियों को रिटेन

मुंबई इंडियंस के रिटेन हुए 5 खिलाड़ियों के नाम आए सामने, नीता अंबानी ने इन दिग्गजों पर दिखाया भरोसा 1

सोशल मीडिया पर एक मशहूर क्रिकेट एक्सपर्ट ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की रिटेन खिलाड़ियों के सूची के बारे में बताया है और इसमें सभी बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल है। वायरल पोस्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट के द्वारा 18 करोड़ की कीमत में रिटेन किया जा सकता है। जबकि, हार्दिक पंड्या के साथ किसी अनकैप्ड खिलाड़ी को 14 करोड़ की कीमत में स्क्वाड के साथ जोड़ा जा सकता है और रोहित शर्मा को 11 करोड़ की कीमत देकर मुंबई इंडियंस अपने साथ जोड़ सकती है।

Advertisment
Advertisment

ये खिलाड़ी होगा RTM के तहत स्क्वाड में दोबारा शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मैनेजमेंट के द्वारा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को स्क्वाड के साथ राइट टू मैच नियम (RTM) के तहत दोबारा जोड़ा जा सकता है। ईशान किशन को मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल 2024 में 15.25 करोड़ की भारी-भरकम कीमत में रिटेन किया था। इसके साथ ही सुनने में आ रहा है कि, मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट के द्वारा अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर नेहाल वढेरा या फिर आकाश माधवाल को रिटेन किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – इस कारण से ईशान किशन को नहीं मिली बांग्लादेश टी20 सीरीज में जगह, रह गई थी सिर्फ ये एक कमी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...