These 5 players including Rohit-Bumrah complained about Hardik Pandya, misbehaving by taking illegitimate benefits of captaincy

Hardik Pandya: इस सीजन आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में टॉप पर आने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को लीड करने की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) निभा रहे हैं और उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है, जिसके चलते एमआई इस सीजन एलिमिनेट होने वाली पहली टीम बन गई है।

इसके साथ ही अब खबरें आ रही हैं टीम के ज्यादतर सीनियर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के खिलाफ हो गए हैं और उन्होंने हार्दिक पर कप्तानी के नाजायज फायदे उठाकर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा मामला क्या है और क्या वाकई रोहित-बुमराह समेत अन्य 5 खिलाड़ियों ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की शिकायत की है।

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya पर लगे कप्तानी के नाजायज फायदे उठाने के आरोप

These 5 players including Rohit-Bumrah complained about Hardik Pandya, misbehaving by taking illegitimate benefits of captaincy

बता दें कि जब से मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया है तब से कई खिलाड़ी उनसे नाराज हैं। खबरों के अनुसार अब रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, पियूष चावला और मोहम्मद नबी ने खुलकर हार्दिक का विरोध करना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में मुंबई के सीनियर खिलाड़ियों ने टीम मालिकों से बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने पांड्या के खिलाफ काफी बातें कही हैं। खबरों के अनुसार उस मीटिंग का मैन मुद्दा हार्दिक के घमंडी होने का था।

घमंड में चुर रहते हैं हार्दिक पांड्या

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मीटिंग में सभी सीनियर खिलाड़ियों ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के घमंडी होने की बात कही है। सीनियर खिलाड़ियों का कहना है कि पांड्या ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच हारने का जिम्मेदार तिलक वर्मा को ठहराकर काफी गलत किया था, जोकि एक कप्तान को कभी यही करना चाहिए।

मालूम हो कि उसके बाद तिलक और पांड्या में लड़ाई की खबरें भी सामने आई थीं। हालांकि जब तक आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं होता कुछ नहीं कहा जा सकता है। मगर इस सीजन हार्दिक न ही कप्तानी और न ही अपने प्रदर्शन से कुछ ख़ास कर सके हैं।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन

इस सीजन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने 12 में से सिर्फ 4 मैच जीते हैं। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 19.80 की मामूली औसत से 198 रन निकले हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 10.58 की इकोनॉमी से रन देकर सिर्फ 11 विकेट लिया है। ऐसे में देखना होगा कि आने वाले समय में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है और खिलाड़ियों के बीच विवाद कब तक सुलझेगा।

यह भी पढ़ें: क्लीवलैंड में 50,000 से ज्यादा लोगों को मिलेगा बड़ा सरप्राइज, ये 5 ड्रीम मैच होने की हैं संभावना, ब्रॉक लैसनर, द रॉक और रोमन रेंस भी आएंगे नजर