These 5 players were captains of India before Rohit Sharma in the Champions Trophy, 2 won and 2 lost.

(Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को शुरू होने में अब कुछ समय बाकी है. चैंपियंस ट्रॉफी इस बार 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में खेली जाएगी और इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जायेगा. ये चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां सीजन होगा और इसके साथ सीजन में भारतीय टीम दो बार ये ख़िताब अपने नाम कर चुकी है. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इस बार लगभग 8 सालों के बाद हो रहा है.

चैंपियंस ट्रॉफी में पिछली बार भारतीय टीम को फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि किन भारतीय कप्तानों ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तानी की है और कौन से वो कप्तान है जो इस ख़िताब को जीतने में सफल हुए है.

Champions Trophy में भारत की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा से पहले ये 5 खिलाड़ी रह चुके भारत के कप्तान, 2 ने जिताया तो 2 ने मुंह की खाई 1

मोहम्मद अज़हरुद्दीन- मोहम्मद अज़हरुद्दीन की कप्तानी में टीम इंडिया इस चैंपियंस ट्रॉफी में उतरी थी और ये टूर्नामेंट नाकआउट था जिसे विल्स इंटरनेशनल कप कहा जाता था. जिसमें टीम इंडिया ने सेमीफइनल तक का सफर पूरा किया था और सेमीफइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हारकर बाहर होना पड़ा था.

सौरव गांगुली- सौरव गांगुली ने 3 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की कप्तानी की हुई है. उन्होंने 2000 नाकआउट कप, 2002 चैंपियंस ट्रॉफी और 2004 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की कप्तानी की हुई है. जिसमें भारतीय टीम 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता थी क्योंकि बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका था. 2000 नाकआउट कप में भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड के हाथों फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था जबकि 2004 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गयी थी.

राहुल द्रविड़- राहुल द्रविड़ ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार कप्तानी की है. राहुल ने साल 2006 चैंपियंस ट्रॉफी जो कि भारत में हुई थी उसमें टीम इंडिया का नेतृत्व किया था लेकिन उसमें भारतीय टीम पहले राउंड से ही बाहर हो गई थी.

एमएस धोनी- एमएस धोनी ने भी टीम इंडिया के लिए 2 चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तानी की है. उन्होंने साल 2009 और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की कप्तानी की है. 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गयी थी लेकिन 2013 में भारतीय टीम ने बिना एक भी मैच हारे चैंपियंस ट्रॉफी के ख़िताब पर कब्ज़ा किया था.

विराट कोहली- विराट कोहली ने साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी की थी. इसमें भारतीय टीम फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन पाकिस्तान के हाथों फाइनल में करारी हार का सामना करना पड़ा था. ये चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी सीजन था जिसके बाद एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी वापस आ रही है.

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी से वाशिंगटन सुंदर का कटा पत्ता! नहीं खेलेंगे एक भी मैच, ये खतरनाक ऑलराउंडर करेगा रिप्लेस