Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

BCCI Central Contract के हकदार नहीं थे ये 5 खिलाड़ी, लेकिन गंभीर की सिफारिशों के चलते बना ली जगह

BCCI Central Contract

BCCI Central Contract: बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) का ऐलान कर दिया है। इस कॉन्ट्रेक्ट में 34 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जिसमें कई युवाओं को भी शामिल किया गया है।

कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें पहले बार इस कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है। उनमें हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा हैं। इनके अलावा इस कॉन्ट्रेक्ट में 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जोकि इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने के हकदार नहीं थे फिर भी उन्हें इस कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी गई है।

BCCI Central Contract के हकदार नहीं थे ये 5 खिलाड़ी

बीसीसीआई ने आज सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) 2025 का ऐलान कर दिया है। इस कॉन्ट्रैक्ट में 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जोकि इस सूची में रहना डिजर्व नहीं करते थे लेकिन उन्हें केवल और केवल कोच गौतम गंभीर के कारण इस कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है। उन 5 खिलाड़ी में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान हैं।

ईशान किशन

Ishan Kishan

बता दें इस कॉन्ट्रैक्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की ग्रेड सी में वापसी कराई गई है। जबकि उनका प्रदर्शन कुछ खास था भी नहीं उसके बाद भी उन्हें इसमें जगह दी गई है। इस आईपीएल में भी ईशान का बल्ला केवल पहले मैच में ही चला उसके बाद वह फ्लॉप हो गए। उन्हें कॉन्ट्रै्क्ट में केवल कोच गौतम गंभीर की सिफारिश के कारण जगह मिली है।

मोहम्मद शमी

वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी कॉन्ट्रैक्ट में ए ग्रेड में रखा गया है। जबकि वह शमी आईपीएल में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। 34 साल के मोहम्मद शमी के एज फैक्टर के कारण भी बीसीसीआई को उनकी जगह किसी युवा खिलाड़ी ओर रुख करना चाहिए था। उम्र के कारण ही शमी की फिटनेस भी सवाल के घेरे में रहती है।

मुकेश कुमार

वहीं मुकेश कुमार भी इस कॉन्ट्रैक्ट में रहने के हकदार नहीं थे। मुकेश कुमार लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्हें अचानक से बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दे दी गई है जोकि हैरान करने वाला है। मुकेश आखिरी बार जुलाई 2024 में खेलते हुए नजर आए थे।

ध्रुव जुरेल

वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को भी सी ग्रेड में जगह दी  गई है। जबकि जुरेल को जब भी टीम में मौका दिया गया है उन्होंने हमेशा ही निराश किया है। चयनकर्ता ने कई मौको पर जुरेल पर भरोसा दिखाया है लेकिन वह उस भरोसे पर खड़े नहीं उतर पाए हैं और अकसर ही फ्लॉप हुए हैं जिस कारण जुरेल भी इस कॉन्ट्रैक्ट में रहने के हकदार नहीं है।

सरफराज खान

अब अगला नाम टेस्ट बल्लेबाज सरफराज खान आता है। सरफराज खान को भी बीसीसीआई ने सी ग्रेड में जगह दी है। हालांकि वह इस सूची में रहना डिजर्व नहीं करते थे। उन्हें पिछले साल भी कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी गई थी। लेकिन सरफराज न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ खास कमाल कर नहीं पाए थे। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्हें जगह तो मिली थी लेकिन एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।

यह भी पढ़ें: MI से मिली हार के बाद CSK पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, ये विदेशी खिलाड़ी लौटा घर, बीच में ही छोड़ा टूर्नामेंट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!