These 5 players were the captains of India before Rohit Sharma in Champions Trophy, know how was the performance of Team India in the tournament.

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की शुरुआत इस बार 19 फरवरी से होनी है और इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जायेगा. ये चैंपियंस ट्रॉफी का नौंवा सीजन है. इसके पहले 8 बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो चुका है लेकिन उसका नाम अलग अलग था.

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने दो ख़िताब जीते है. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के मामले में सबसे सफल टीमों में से एक है. तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो कप्तान जिन्होंने भारतीय टीम का नेतृत्व चैंपियंस ट्रॉफी में किया था और किन कप्तानों के नेतृत्व में टीम इंडिया को जीत मिली है.

Champions Trophy में भारत का नेतृत्व करने वाले खिलाड़ी

चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा से पहले ये 5 खिलाड़ी रह चुके भारत के कप्तान, जानें कैसा रहा था टीम इंडिया का टूर्नामेंट में प्रदर्शन 1

मोहम्मद अज़हरुद्दीन- अज़हर ने पहली बार जब चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही थी तब भारतीय टीम का नेतृत्व किया था. तब इसे विल्स इंटरनेशनल कप के नाम से जाना जाता था. ये नाकआउट टूर्नामेंट था जिसमें भारतीय टीम सेमीफइनल में वेस्टइंडीज के हाथों हारकर बाहर हो गयी थी.

सौरव गांगुली- सौरव गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा कप्तानी की है. गांगुली ने 2000 नाकआउट कप, 2002 और 2004 चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की कप्तानी की है. गांगुली की कप्तानी में साल 2000 नाकआउट कप में फाइनल तक गयी थी लेकिन उसमें टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

2002 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया और श्रीलंका के साथ ट्रॉफी शेयर की गयी थी, क्योंकि बारिश की वजह से मुकाबला नहीं हो पाया था. हालाँकि 2004 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया पहले राउंड से ही गयी थी.

राहुल द्रविड़- राहुल द्रविड़ ने साल 2006 में भारत में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की कप्तानी की थी. जिसमें टीम इंडिया पहले राउंड से ही बाहर हो गयी थी.

एमएस धोनी- धोनी ने साल 2009 और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी की है. 2009 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया पहले राउंड से बाहर हो गयी थी जबकि 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया बिना एक भी मैच हारे ख़िताब जीती थी.

विराट कोहली- विराट कोहली ने साल 2017 में चैंपियंस टॉफी में भारतीय टीम की कप्तानी की थी. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया फाइनल तक गयी थी लेकिन उसमें पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी.

Also Read: कुलदीप-बिश्नोई के लिए बजी खतरे की घंटी, अगरकर-गंभीर को मिला इतिहास का खतरनाक स्पिनर, हर दूसरी गेंद पर लेता विकेट