चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए पाकिस्तान को छोड़कर अन्य सभी 7 टीमों ने तो स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट सभी टीमों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस टूर्नामेंट को आईसीसी के द्वारा 8 सालों के बाद आयोजित किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि, इस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद भारत समेत कई देशों के दिग्गज क्रिकेटर अपने संन्यास का ऐलान कर देंगे। सभी क्रिकेट प्रेमी इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं और वो अपने चहेते खिलाड़ियों को हर हाल में खेलते हुए देखना चाहते हैं।
Champions Trophy के बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे ये खिलाड़ी
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में खबर आई है कि, अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में ये बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो फिर इनके पास संन्यास के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं बचेगा। रोहित शर्मा का फॉर्म भी पिछले कुछ समय से कुछ ठीक नहीं रहा है और इसी वजह से सोशल मीडिया पर अक्सर ही इनके संन्यास की मांग की जा रही है। कहा जा रहा है कि, यह टूर्नामेंट रोहित शर्मा के लिए आखिरी मौके से कम नहीं हैं।
मोहम्मद शमी
बहतरेने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भारतीय टीम के साथ पिछले एक साल से अधिक समय से इंजरी की वजह से बाहर चल रहे थे। शमी को मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में शामिल किया गया है और कहा जा रहा है कि, अगर इस टूर्नामेंट में ये प्रदर्शन करने में फेल होते हैं तो फिर इन्हें दोबारा भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। ऐसे में इनके पास संन्यास के अलवा अन्य कोई विकल्प नहीं बचेगा।
मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के बारे में यह खबर आई है कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) इनके करियर का भी आखिरी इवेंट है। इन्होंने कुछ महीने पहले मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि, ये इस मेगा इवेंट के बाद ओडीआई क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेंगे। इसी वजह से अभी से ही इनके समर्थक इनका संन्यास मान रहे हैं।
केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के बेहतरीन खिलाड़ी केन विलियमसन पिछले कुछ समय से इंजरी की वजह से कई मैचों में टीम का हिस्सा नही बन पाए हैं। कहा जा रहा है कि, अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में ये अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं या फिर इंजरी वजह से टीम के साथ नही जुड़ पाते हैं तो फिर इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
जो रूट
इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक जो रूट के बारे में यह खबर आई है कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) इनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। रूट के बारे में यह कहा जा रहा है कि, टेस्ट क्रिकेट में ध्यान देने के लिए ये ओडीआई और टी20 क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।