Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के संस्करण में इस समय टीम इंडिया सीरीज 1-2 से पिछड़ गई है. जिसके बाद अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि बोर्ड आगामी समय में होने वाले टेस्ट सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट देकर युवा खिलाड़ियों पर अधिक भरोसा जताने का सोच रही है.
बीते घंटो आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार सेलेक्शन कमेटी जून से अगस्त 2025 के दौरान होने वाले इंग्लैंड (England) टेस्ट सीरीज से 5 सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने का फैसला कर सकती है.
BGT में खेल रहे 5 सीनियर खिलाड़ियों को किया जाएगा टीम से बाहर
सेलेक्शन कमेटी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में शामिल सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी निराश है. ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि बोर्ड इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज से कप्तान रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, शुभमन गिल को जसप्रीत बुमराह को बाहर कर सकती है.
इन 5 खिलाड़ियों में से रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा (Ravindraको उनके खराब प्रदर्शन के चलते बाहर किया जाएगा वहीं शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत टीम स्क्वॉड से रेस्ट प्रदान किया जा सकता है.
इन 5 खिलाड़ियों की हो सकती है टीम इंडिया में एंट्री!
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के टीम स्क्वॉड में शामिल न हुए कुछ खिलाड़ियों को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड में मौका मिल सकता है. इन खिलाड़ियों के रूप में अक्षर पटेल, साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार और यश दयाल को मौका मिल सकता है. अगर ऐसा होता है ये इन 5 खिलाड़ियों के लिए उनका पहला मौका इंग्लैंड दौरा साबित हो सकता है.
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी इन खिलाड़ियों को दे सकती है मौका
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफ़राज़ खान, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मुकेश कुमार, यश दयाल, मोहम्मद सिराज और अंशुल कम्बोज
डिस्क्लेमर: इंग्लैंड और इंडिया के बीच में होने वाले 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अब तक टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन नहीं है. ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों को लेकर जो बातें सोशल मीडिया पर आ रही है वो केवल सुर्खियों में आ रही है.