WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा साइकिल में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप 2 पोजीशन पर विराजमान है. वहीं अन्य टीमों की बात करें तो पडोसी मुल्क पाकिस्तान की हालत हमेशा की तरह काफी खस्ता है. पाकिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर मौजूद है.
ऐसे में यह माना जा रहा है कि पाकिस्तान समेत 5 टीमें ऐसी है जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की रेस में पहुंचने से बाहर हो गई है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच में खेला जाएगा.
पाकिस्तान समेत 5 टीमें हुई WTC Final से बाहर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC 2023-25) के साइकिल के मौजूदा पॉइंट्स टेबल को देखें तो उसको देखकर यही लग रहा है कि वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीम फाइनल की रेस से लगभग बाहर है. ऐसे में अगर इन पांच टीमों से अगर कोई भी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो यह किसी सपने से कम नहीं होगा.
As the current two-year cycle is almost at the final stages, ICC has announced that the much-awaited World Test Championship Final will begin on June 11, 2025 at Lord’s Cricket Ground.#Cricket #TestCricket pic.twitter.com/gaujFGPMdb
— SBOTOP India (@sbotopin) September 5, 2024
इन 2 टीमों के बीच होगा WTC Final का मुकाबला
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल (WTC Final) मुकाबला इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच में लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा सकता है. लॉर्ड्स के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में जीत अर्जित करके टीम इंडिया (Team India) साल 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में मिली हार का बदला लेना चाहेंगे. अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ख़िताब अपने नाम कर पाएगी.
WTC FINAL की रेस में शामिल हुआ इंग्लैंड की टीम का नाम
इंग्लैंड की टीम की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के संस्करण के समाप्त होने तक ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में पहुंचने से बाहर ही है लेकिन हाल ही में इंग्लैंड (England) की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए अपने पिछले 5 मुकाबलो में जीत अर्जित की है.