These 5 teams including Team India are contenders to play WTC FINAL, these 4 teams including Pakistan are out

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 (WTC Final) की साइकिल अब कुछ ही समय में ख़त्म होने वाली है और इसमें से कुछ टीमें फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है जबकि कुछ टीमें अभी भी फाइनल पहुँचाने की दौड़ में बनी हुई है.

इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में सिर्फ 5 टीमें ही बची है जबकि 4 टीमें पहले ही बाहर हो चुकी है, वो अगर मैच जीतती है तो सिर्फ दूसरी टीमों का समीकरण ख़राब कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया हैं डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल के टॉप पर

टीम इंडिया समेत ये 5 टीमें हैं WTC FINAL खेलने की दावेदार, पाकिस्तान समेत ये 4 टीमें हो चुकी बाहर 1

अगर डब्ल्यूटीसी के पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया इस समय 62.500 परसेंट के साथ पहले स्थान पर है. जबकि उन्हें अभी 7 मैच और खेलने है जिमसें से 5 मैच उनके घर पर है जबकि 2 मैच श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में है.

उन्हें डब्ल्यूटीसी  फाइनल (WTC Final) में जगह बनाने के लिए सिर्फ 4 मैच जीतने है. जबकि नंबर दो पर 58.330 के साथ टीम इंडिया है. हालाँकि अब टीम इंडिया (Team India) के लिए फाइनल की राह काफी मुश्किल हो गयी है.

टीम इंडिया की फाइनल की राह कठिन

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है, जिसमें से उन्हें 4 मैच जीतने है तब जाकर टीम इंडिया फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है. हालाँकि ये भारत के लिए इतना आसान नहीं होने वला है क्योंकि उन्हें ये मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेलने है. वहीँ पॉइंट्स टेबल में नंबर तीन पर 55.560 के साथ श्रीलंका की टीम है.

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका को अभी साउथ अफ्रीका के साथ दो टेस्ट अफ्रीका में खेलने है जबकि अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया के साथ दो मैच खेलने है. श्रीलंका को 3 मैच जीतने होंगे अगर उन्हें फाइनल में जाना है. वहीँ नंबर 4 पर 54.550 के साथ न्यूजीलैंड है. न्यूजीलैंड को अभी अपने घर में 3 मैच इंग्लैंड के साथ खेलना है और वो अगर तीनों मैच जीतते है तो ही वो फाइनल में जगह बना सकते हैं.

साउथ अफ्रीका का फाइनल पहुँचने का गोल्डन चांस

वहीँ नंबर 5 पर 54.170 के साथ साउथ अफ्रीका की टीम है. हालाँकि अफ्रीका भले ही अभी नंबर 5 पर है लेकिन उनके फाइनल में जाने के चांस सबसे ज्यादा है क्योंकि उन्हें अपने घर में 4 मैच खेलने है, जिसमें दो मैच पाकिस्तान और दो मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. जिसमें से उन्हें 3 मैच जीतने है.

Also Read: संजू-अक्षर ओपनर, नंबर-3-4-5 सूर्या-रिंकू-हार्दिक, अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित