टीम इंडिया (Team India): क्रिकेट की दुनिया में हर किसी को अपने देश के लिए खेलने को नहीं मिलता है। जिसके चलते इंटरनेशनल मुकाबला खेलने का सपना हर एक खिलाड़ी का होता है। हालांकि, जिस खेल को आपने बचपन से खेला हो और जब उसे छोड़ने का समय आता है तो यह काम करना हर एक खिलाड़ी के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है।
कुछ ऐसा ही हमें पिछले 6 दिनों में देखने को मिला है। बीते 6 दिन में 6 खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। जबकि संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 2 क्रिकेटरों टीम इंडिया (Team India) के भी हैं।
6 दिन में 6 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास
बता दें कि, इस समय लगभग हर एक क्रिकेट नेशन इंटरनेशनल मुकाबला खेल रहा है। जिसके चलते संन्यास लेने की खबरें और भी तेज हो गई है। पिछले 6 दिन एक क्रिकेट फैंस के लिए अच्छा नहीं रहा है। क्योंकि, कुछ महान खिलाड़ियों ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। जिसके चलते अब वह खिलाड़ी मैदान पर अपनी देश की जर्सी में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। आपको बता दें कि, दिसंबर 2024 में अबतक पिछले 6 दिनों में 6 खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
Team India के खिलाड़ी हैं शामिल
पिछले 6 दिनों में जिन 6 खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया है। उसमें टीम इंडिया (Team India) के भी 2 खिलाड़ियों का नाम शामिल है। टीम इंडिया के जिन 2 खिलाड़ियों ने संन्यास का फैसला किया है उसमें तेज गेंदबाज अंकित राजपूत और रविचंद्रन अश्विन का नाम शामिल है।
अंकित को इंटरनेशनल मुकाबला खेलने को नहीं मिला। जिसके चलते उन्होंने 31 साल की उम्र में ही संन्यास का फैसला ले लिया है। जबकि रविचंद्रन अश्विन ने सभी को हैरान किया है और ऑस्ट्रेलिया-इंडिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच समाप्त होते ही संन्यास का ऐलान कर दिया है।
इन 4 खिलाड़ियों का नाम भी है शामिल
बता दें कि, संन्यास लेने के मामले में रविचंद्रन अश्विन और अंकित राजपूत के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 3 खिलाड़ियों ने संन्यास की घोषणा कर दी है। जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान और मोहम्मद आमिर का नाम शामिल है। जबकि इसके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी इमाद वसीम का नाम शामिल है। वहीं, चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी का नाम शामिल है।
Also Read: जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 ODI के लिए टीम इंडिया फिक्स! रोहित-केएल बाहर, अभिषेक-रिंकू को मौका