CSK : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन अब लगभग खत्म होने पर है. इस सीजन एक से बढ़ कर एक मुकाबले देखे गए. आईपीएल के इस सीजन में जिस टीम ने सबसे ज्यादा निराश किया वो है 5 बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स. चेन्नई के लिए ये सीजन किसी काले दिन से कम नहीं था.
चेन्नई इस सीजन काफी कमजोर टीम नजर आई. टीम के खाते में महज़ दो जीत ही आ
पाई. वहीं चेन्नई के खिलाड़ी में दम तो बहुत है, ये खिलाड़ी बिना चिकन-मटन के रह ही नहीं पाते हैं. आज इस लेख में आपको चेन्नई के 6 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो बिना नॉनवेज खाए एक दिन नहीं गुजार सकते हैं. इस सूची में कई ऐसे नाम है जिन्हें देख आप हैरान रह जाएंगे. आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
1. महेंद्र सिंह धोनी

चेन्नई के इस सीजन के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नॉनवेज के बहुत बड़े शौकीन हैं. रिपोर्ट्स की माने तो महेंद्र सिंह धोनी 14 साल की उम्र से ही नॉनवेज खा रहे हैं. धोनी को चिकट और मटन दोनों ही बहुत पसंद है.
2. ऋतुराज गायकवाड
चेन्नई के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड भी नॉनवेज के बड़े शौकीन हैं. चोट की वजह से बाहर हुए ऋतुराज को चिकन मटन बहुत पसंद हैं. वो बिना नॉनवेज के ज्यादा दिन रह नहीं पाते हैं.
3. डेवाल्ड ब्रेविस
चोटिल खिलाड़ी की जगह चेन्नई की टीम में शामिल हुए डेवाल्ड ब्रेविस भी नॉनवेज के बड़े दीवाने हैं. डेवाल्ड ब्रेविस को नॉनवेज में बटर चिकन खाना बेहद अच्छा लगता है. रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल हुए ब्रेविस ने चेन्नई के लिए शानदार पारी खेली.
4. शिवम दुबे
इस सूची में अगला नाम है चेन्नई के सिक्सर किंग शिवम दुबे का. शिवम को नॉनवेज खाना बहुत पसंद हैं. शिवम को चिकन से ज्यादा मीट खाना पसंद हैं. वो बिना मीट खाए ज्यादा दिनों तक रह नहीं सकते. मीट की डिश उनकी फेवरेट डिश है.
ये भी पढ़ें: SRH vs DC Match Prediction In Hindi: इस टीम को मिलेगी एकतरफा जीत, पहली इनिंग का स्कोर बनेगा 220 रन से ज्यादा
5. डेवोन कान्वे
सूची में अगला नाम आता है चेन्नई की टीम के विदेशी खिलाड़ी डेवोन कान्वे का. कान्वे को चिकन खाना इतना पसंद है कि वो बिना नॉनवेज के कोई दिन नहीं गुजारते. एक रिपोर्ट के मुताबिक कान्वे को हर दिन नॉनवेज खाने की आदत है.
6. मथिशा पाथिराना
इस सूची में अगले स्थान पर आते हैं मथिशा पाथिराना. श्रीलंका का ये युवा खिलाड़ी नॉनवेज का बड़ा वाला दीवाना है. मथिशा पाथिराना को चिकन करी सबसे ज्यादा अच्छी लगती है. वो ज्यादा दिन चिकन करी खाए बिना रह नहीं सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Team India: 5 के बराबर अकेला काफी है 443 विकेट लेने ये गेंदबाज, शिकारी बनते देख ही विरोधी छोड़ देते हैं मैदान