These 6 greedy players are leaving international cricket for the sake of IPL money, clearly refused to play the series

दुनिया में अगर कोई चीज सबसे ज्यादा मजबूत है तो वह पैसा है। पैसा किसी को भी अपने आगे झुका देता है और पैसा अच्छे-अच्छे का ईमान बदल देता है। एक समय पर हर खिलाड़ी का सपना होता था कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट खेले। लेकिन आज के समय पैसे के चलते कई खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को लात मार टी20 लीग खेलते नजर आ रहे हैं।

आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे ही चुनिंदा खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पैसों के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट को लात मार दी है।

पैसों के चलते किया इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से मना

new zealand cricket team

दरअसल, जिन खिलाड़ियों ने पैसों के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से मना किया है उनमें तो कई खिलाड़ियों का नाम शामिल है। लेकिन हम इस समय न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं। कुछ ही दिनों में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान से टी20 सीरीज खेलनी है। लेकिन सीरीज से कई खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। उन सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल खेलने के लिए ऐसा किया है।

16 मार्च से शुरू होने जा रही है टी20 सीरीज

बताते चलें कि न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने जा रही टी20 सीरीज का आगाज 16 मार्च से होने जा रहा है और इस सीरीज में किवी टीम को लीड करने की जिम्मेदारी माइकल ब्रेसवेल संभालते दिखाई, देंगे जो कि आईपीएल में अनसोल्ड रहे थे।

ज्ञात हो कि जो खिलाड़ी पैसों की वजह से इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ आईपीएल खेलते दिखाई देने वाले हैं उनमें डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स, बेवॉन जैकब्स, रचिन रविंद्र और मिचेल सेंटर का नाम शामिल है।

पाकिस्तान टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, जैक फाउलकेस (चौथे और पांचवे मैच के लिए), मिच हे, मैट हेनरी (चौथे और पांचवे मैच के लिए), काइल जैमीसन (शुरुआती 3 मैचों के लिए), डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, विल ओ’रुरके (शुरुआती 3 मैचों के लिए),टिम सेफर्ट, ईश सोढ़ी।

यह भी पढ़ें: द हंड्रेड लीग में हुई पाकिस्तान की सबसे तगड़ी बेइज्जती, बाबर-रिजवान समेत ये 50 पाकिस्तानी क्रिकेटर हुए अन्सोल्ड